-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बजाज ने बिहार में लॉन्च किया न्यू पल्सर 250

बजाज ने बिहार में लॉन्च किया न्यू पल्सर 250

 

70 से भी ज्यादा देशों में पसंद की जाने वाली बजाज बाइक सदैव से पसंदीदा बाइक रही है जो भारत में नंबर वन है ने आज बजाज बिहार में अपनी नई पल्सर 250 की लॉन्च किया लॉन्च के पहले ही पटना में सैकड़ों पल्सर लवर्स ने इसकी टेस्ट राइड कि इसे काफी सराहा जा रहा है पल्सर 250 देखने और चलाने में काफी दमदार है बजाज ने इसे दो वेरिएंट पल्सr N 250 एवं पल्सरF 250 को एक साथ मार्केट में उतारा है आज अनिसाबाद बाय पास स्थित आकर्ष बजाज शोरूम में न्यू बाइक पल्सर 250 का भव्य लॉन्चिंग बजाज ऑटो के जनरल मैनेजर सर्किल हेड करण सेना एवं रीजनल मैनेजर सेल्स बिहार अजीत साहब के द्वारा किया गया उक्त अवसर पर जोनल मैनेजर करण सिन्हा ने बताया कि पल्सर 250 के डिजाइन और फीचर के बारे में बताया कि कंपनी ने स्टाइलिश के लिए रेंट को आकर्षित बनाते हुए सिंगल बेड एंड लैंड कलस्टर इंटीग्रेट एलइडी डेटाइम रनिंग लाइट्स बड़े हेड लाइन कॉल और एक फ्लाइट स्क्रीन दिया है इसके अलावा इस बाइक में और भी आधुनिक फीचर से लैस किया है इस अवसर पर रीजनल मैनेजर अजीत साहब ने बताया कि इस बाइक में 24,5 पी एस पावर के साथ 21,5 एन एम के साथ का जनरेट करता है इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा गया है पल्सर का न्यू मॉडल में खास बात इस नई बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर यूनीपोर्ट एंड लेंथ मोनोशॉक सस्पेंशन और स्लिपर क्लच इंफिनिटी डिस्पले कंसोल यूएसबी चार्जिंग और गियर पोजीशन इंडिकेटर भी दिया गया है अभी इस नई बाइक को दो कलर में मार्केट में उतारा गया है टेक्नो ग्रेड जिसकी एक्स शोरूम प्राइस पटना में पल्सर N250,_139731औरF 250- 141734जिस अवसर पर बजाज ऑटो के एरिया मैनेजर गौतम कुमार संदीप शंकर सुशील ठाकुर नितिन शेखर उत्सव चौधरी ऑटो के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे वहीं बजाज के सीईओ का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया


0 Response to "बजाज ने बिहार में लॉन्च किया न्यू पल्सर 250"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article