बजाज ने लॉन्च की पल्सर 250, इस धांसू बाइक में मिलेगा ओर भी बहुत कुछ खास
बजाज ने लॉन्च की पल्सर 250, इस धांसू बाइक में मिलेगा ओर भी बहुत कुछ खास
पटना 21 दिसंबर
70 से भी ज्यादा देशो में पसन्द की जाने वाली बजाज सदैव से पसंदीदा बाईक रही है , जो भारत मे नम्बर वन है, आज बजाज बिहार में नई पल्सर 250 को लांच किया है । लांच के पहले ही पटना में सैकड़ो पल्सर लवर्स ने इसकी टेस्ट राइड की जिसे काफी सराह रहे हैं।
बजाज नर इसे दो वेरिएंट्स पल्सर N250 , और पल्सर F250 को एक साथ मार्केट में उतारा है। आज अनिशाबाद बाईपास स्थित आकर्ष बजाज शोरूम में न्यू बाईक पल्सर 250 का भव्य लॉंचिंग बजाज ऑटो के वाइस प्रेसिडेंट ( EAST CIRCLE) श्री करण सिन्हा एवं रीजनल मैंनेजर (सेल्स) बिहार श्री अजीत साबदे द्वारा किया गया है।
उक्त अवसर पर श्री करण सिन्हा ने बताया कि पल्सर 250 को नये डिजाईन में लाया गया है। इस बाइक में 24.5 पी एस पावर के साथ 21.5 एन एम का टॉर्क प्रदान करता है । इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा गया है, पल्सर के इस न्यू मॉडल में LED प्रोजेक्टर , बाई फक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, मोनोशॉक सस्पेंशन, स्लीपर क्लच, इनफिनिटी डिसप्ले कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और गियर पोजिशन इंडिकेटर भी दिया गया है । अभी इस नई बाइक को दो कलर में मार्केट में उतारा गया। टेक्नो ग्रे, रेशिग रेड जिसकी कीमत पटना में एक्सशोरूम N250 ._139731 और F250_141734 है।
इस अवसर पर बजाज फाइनेंस के रीजनल मैनेजर अंकुश पुंज बजाज ऑटो के एरिया मैनेजर जगन्नाथ यादव, रवि रंजन, गौतम कुमार, संदीप शंकर, सुशील ठाकुर, नितीन शेखर, उत्सव चौधरी, आकर्ष ऑटो के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल मुख्यरूप से उपास्थित थे, वही आकर्ष बजाज के सीईओ रुपेश अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
Top 10 best slots casinos for 2021 - SOL.EU
जवाब देंहटाएंBest Slots Casino: 출장샵 Best Real Money Slots https://sol.edu.kg/ Sites 2021 · Red Dog Casino: Best Overall Slots Casino For https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ USA Players · Ignition Casino: 토토 사이트 Best Casino jancasino.com For Roulette