जनता ग्रुप की तरफ से पटना डाकबंगला चौराहा स्थित होटल एस्टर में बिहार रोबोटिक्स कंपटीशन का आयोजन किया
सोमवार, 20 दिसंबर 2021
1 Comment
आज दिनांक 20:12 2021 को जनता ग्रुप की तरफ से पटना डाकबंगला चौराहा स्थित होटल एस्टर में बिहार रोबोटिक्स कंपटीशन का आयोजन किया गया इस कंपटीशन का मुख्य उद्देश्य बिहार के बच्चों को तकनीकी और रोबोटिक से रूबरू कराना है जहां दुनिया तकनीकी क्षेत्र में विकास के चरम पर है वही हमारा बिहार अभी भी इस क्षेत्र में पिछड़ा है जनता ग्रुप के फाउंडर अभिषेक कुमार ने इस क्षेत्र में बिहार को जागरूक और अगर शक करने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया है इस सेमिनार के मुख्य अतिथि आईआईटी से डॉ ओमकार ने भी बच्चों से तकनीकी से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया साथ ही आईआईटी पटना के अतुल कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया इस मौके पर जनता ग्रुप के फाउंडर अभिषेक कुमार ने वहां उपस्थित सभी बच्चों अस्वस्त किया कि भविष्य में भी वह उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे ताकि बिहार के बच्चे भविष्य में इस क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें बिहार रोबोटिक्स कंपटीशन में बिहार के कई स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया सेमिनार के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया
Great initiative
जवाब देंहटाएं