आज सोशल वॉरियर्स का दो साल पुरा होने पर किया गया सेलिब्रेशन
रविवार, 19 दिसंबर 2021
Comment
19 दिसंबर 2019 को सोशल वारियर्स का शुभारंभ किया गया जो आज 2 साल पूरे होने पर अपना 2 साल में एनिवर्सरी मनाया जा रहा है सोशल बैरियर्स गरीब बच्चों को पढ़ाती है एजुकेशन पर ध्यान देती है उनके और उनके साथ कैसे गरीबों में कपड़ा बांटना गरीब बच्चों में स्लम बस्तियों में जाकर गरीबों बच्चों के बीच खाना देना सोशल वारियर्स ऐसे तमाम कार्य करती है जिससे गरीबों को फायदा हो और गरीब बच्चे एजुकेशन ले सकें सोशल वेरियस क्रिसमस पर गरीब बच्चों के साथ सेलम बस्ती में मनाती है
नया साल गरीब बच्चों के साथ उनके स्लम बस्ती मनाती है यहां तक कि सोशल बैरियर से अपनी जितने भी इसमें मेंबर हैं अपना बर्थडे भी गरीब बच्चों के बीच में जाकर स्लम बस्तियों में मनाती है और गरीब बच्चे ने आज 2 साल एनिवर्सरी होने पर सोशल वर्कर्स के लिए परफॉर्मेंस किया नाचा गाया एक प्रोग्राम किया गया जिससे तमाम बच्चे में खुशी थी जिसके एनजीओ का मेन लिट करने वाले अध्यक्ष चंदन जी हैं सोशल वेरियस का मेन मकसद है गरीब बच्चों को शिक्षित करना और अच्छा एजुकेशन देना जो उनका भविष्य बन सके 2 साल एनिवर्सरी होने पर सोशल वारियर्स के तमाम एक्टिव मेंबर मौजूद रहे
0 Response to "आज सोशल वॉरियर्स का दो साल पुरा होने पर किया गया सेलिब्रेशन"
एक टिप्पणी भेजें