-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (एन एस एस)कार्यक्रम "हौसलों की उड़ान एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह" जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, में  सम्पन्न हुआ

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (एन एस एस)कार्यक्रम "हौसलों की उड़ान एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह" जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, में सम्पन्न हुआ

 

दिनांक 24 09 21 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (एन एस एस)कार्यक्रम "हौसलों की उड़ान एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह" जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, में  सम्पन्न हुआ ।जिसमें  राष्ट्रीय सेवा योजना के रीजनल हेड  डॉ पीयूष प्रांजपे जी, 

 Bsacs AD Youth आलोक सर, निलांशु रंजन, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर  डॉ हिना रानी(इकाई 1), अंशिका गुप्ता एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर(इकाई 2), प्राचार्या  डॉ. मीरा कुमारी उपस्थित थे। डॉ. हीना रानी के कार्यकाल में किए गए कार्यों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रदर्शित किया गया। 


 पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अंशिका गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस वॉलिंटियर्स के तरफ से 10 दिवसीय मेहनत से बनाया गया तोहफा, सबों को भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से जो कि कविता कुमारी द्वारा किया गया ,उसके उपरांत "हौसलों की उड़ान" विषय पर विंग-2 द्वारा एक नाटक  वॉलिंटियर्स ने प्रस्तुत किया एवं इस कार्यक्रम के अंत में रक्त चरित्र जो की लड़कियों के साथ हो रहे रेप पर प्रकाश डालने के लिए प्रस्तुत किया गया, ये प्रस्तुति श्रद्धा श्री और आकृति द्वारा  किया गया। वैसे वालंटियर जिन्होंने  कोविड-19 के समय समाज में बढ़-चढ़कर कार्यों को किया और ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से कई कार्यक्रम में भाग लिया उनके पिछले कार्य को देखते हुए बहुत सारे वॉलिंटियर्स को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में जेडी वीमेंस की बहुत सारी छात्राओं की भी मौजूदगी रही ।आखिर में सबों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम  की समाप्ति कि गई।


2 Responses to "राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (एन एस एस)कार्यक्रम "हौसलों की उड़ान एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह" जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, में सम्पन्न हुआ "

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article