-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया

वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया

 


दिनांक-20/06/2021 को समय-सुबह 9:30 बजे से वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थान-बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज (स्कूल) में किया गया। टीका एक्सप्रेस वैन राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सरकार के द्वारा आया जिसमे 18+ उम्र वाले 200 लोगों को कोविशिल्ड और 45+ उम्र वाले 100 लोगो को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगाने के लिए जिनका उम्र-18 प्लस और 45 प्लस है उनका ऑन-स्पॉट पंजीकरण करके कोविशिल्ड और को-वैक्सीन का टीका लगाया गया।






       आप सभी जनतागण से अपील करता हूँ कि कोरोना का टीका अवश्य लगाये और सुरक्षित रहे, दो गज की दूरी एवं मास्क अवश्य लगाये और कुछ समय के अंतराल पर साबुन से हाथ धोये या सेनिटाइज करे।

नोट- कोरोना टीकाकरण शिविर में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ले कर आये। कोरोना टीका संबंधित जानकारी के लिय मोबाइल नंबर-7070976900 पर संपर्क करे।

1 Response to "वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया "

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article