-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  प्राप्त 9:15 बजे पटना जीपीओ के सभा घर में योग शिविर का आयोजन किया गया

आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राप्त 9:15 बजे पटना जीपीओ के सभा घर में योग शिविर का आयोजन किया गया

 


आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  प्राप्त 9:15 बजे पटना जीपीओ के सभा घर में योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर का उद्घाटन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रास बिहारी राम चीफ पोस्टमास्टर पटना जीपीओ द्वारा की गई इस योग शिविर में पटना जीपीओ में कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी डाकिया एवं अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस योग शिविर का संचालन जाने-माने योग प्रशिक्षक एवं फिट इंडिया मोमेंट से जुड़े श्रीमती नीतिक्छा पायल द्वारा किया गया |









इस शिविर में करुणा के अंतर्गत सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एवं समाजिक दूरी बनाकर ही योग का अभ्यास सुचारू रूप से किया गया इस कठिन वैश्विक महामारी के दौर में भी पटना जीपीओ डाक सेवा जन सेवा की भावना के तहत अपने कर्मचारियों डाकियों के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान भी मानवता की सेवा करना जारी रखा हमारे डाकिया समाज के वंचित समूह को लाभ के लिए सरकार के उत्पादों एवं सेवाओं को वितरित करते रहे मेल और डाक वस्तुओं के वितरण के अलावा वे लोगों के लिए आवश्यक दवाओं चिकित्सा संस्था के लिए उपकरण और यहां तक कि जरूरतमंद लोगों को भोजन राशन और पीपी किट वितरित करने के साथ-साथ AEPS के तहत नगद राशि का भुगतान ग्राम के दरवाजे पर जाकर करते रहें समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग के बीच मास सेनिटाइजर एवं साबुन वितरित किया गया यह सब संभव तभी हुआ जब हमारे डाक कर्मी अपने आप को शारीरिक रूप से मानसिक रूप से अपने आप को फिट रखते हुए वैश्विक क्षमता में ऐसा क्या है योग के माध्यम से ही डाक कर्मी एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य रखते हुए जन सेवा में पूरे लगन के साथ लगे हुए हैं यह योग शिविर श्री विजय कुमार डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर पटना जीपीओ के सानिध्य में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को भव्य रूप से प्राणित किया गया 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्मृति की शुभ अवसर पर विशेष विरोपण का विमोचन श्री रास बिहारी राम चीफ पोस्ट मास्टर पटना जीपीओ के द्वारा 11:30 बजे फिलेटली ब्यूरो में की जाएगी योग दिवस के अवसर पर देश के सभी प्रधान डाकघरों में इस विशेष विलोपन के चरित्र डिजाइन के साथ जारी किया जाएगा यह अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट संग्रह समिति होगा

0 Response to "आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राप्त 9:15 बजे पटना जीपीओ के सभा घर में योग शिविर का आयोजन किया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article