
आज माननीय महापौर सीता साहू ने पटना नगर निगम क्षेत्र के योगीपुर,राजवंशी नगर, कुर्जी, कांग्रेस मैदान, कदमकुआं तथा आर के एवेन्यू संप का निरीक्षण किया।
आज माननीय महापौर सीता साहू ने पटना नगर निगम क्षेत्र के योगीपुर,राजवंशी नगर, कुर्जी, कांग्रेस मैदान, कदमकुआं तथा आर के एवेन्यू संप का निरीक्षण किया। उनके साथ निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा,इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी,दीपा रानी खान,अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी एवं देवेन्द्र कुमार तिवारी थे।
माननीय महापौर महोदय
ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सारे संपो पर निगम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तीनों पाली में सुनिश्चित करें साथ ही संपो तक निर्बाध रूप से पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें ताकि पटना के नागरिकों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े। महापौर महोदया ने निगम का समन्वय बुडको के साथ बनाये रखने का भी निर्देश दिया।
महापौर महोदया ने नाला निर्माण से संबंधित सभी कार्यों को अविलंब पूर्ण करने, खुले मेनहाल तथा कैचपिट को ढंकने का भी निर्देश दिया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
0 Response to " आज माननीय महापौर सीता साहू ने पटना नगर निगम क्षेत्र के योगीपुर,राजवंशी नगर, कुर्जी, कांग्रेस मैदान, कदमकुआं तथा आर के एवेन्यू संप का निरीक्षण किया।"
एक टिप्पणी भेजें