आज मिशन अन्नदान के 18वें दिन भारतीय पंचायती राज पार्टी(लो) द्वारा अभिषेक कुमार तथा के साथ रामनगरी मोड़ स्थित झुग्गी बस्ती में भोजन, मास्क और साबुन का वितरण किया गया। आज का वितरण पुणे में रहने वाले युवा दंपत्ति दर्शना चौधरी दत्ता और सिद्धार्थ दत्ता के सहयोग से किया गया जिसके लिये बीपीआरपी (ल) परिवार तथा मिशन अन्नदान परिवार उनका हृदय से आभार व्यक्त करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। इसके साथ ही lockdown फेज 2 का आज समापन हुआ। हमारा प्रयास रहेगा कि फेज 3 जो 1जून तक रहेगा हमारी सेवा जारी रहेगी।
0 Response to "भारतीय पंचायती राज पार्टी द्वारा लगातार 18 वे दिन किया गाया खाना वितरण"
एक टिप्पणी भेजें