
आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई निदेशक बनाया जाना केंद्र सरकार का बिल्कुल सही निर्णय - राजा चौधरी
आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई निदेशक बनाया जाना केंद्र सरकार का बिल्कुल सही निर्णय - राजा चौधरी
बिहार निवासी महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी आईपीएस सुबोध कुमार जयसवाल को सीबीआई के निदेशक बनाए जाने के निर्णय का एनडीए के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कलवार कल्याण महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजा चौधरी ने स्वागत किया है एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।
चौधरी ने कहा कि यह बिल्कुल उचित निर्णय है। श्री जायसवाल ही इस पद के सही हकदार थे। देश के समस्त कलवार समाज और बिहार राज्य के लिए यह गर्व की बात है। राज्य और समाज का मान बढ़ाने वाले सीबीआई के नवनियुक्त निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं, मंगलकामनाएं।
आगे चौधरी ने बताया कि जायसवाल ने अपने 35 वर्षों के कार्यकाल के दौरान भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए वर्ष 2001 और 2009 में राष्ट्रपति पुलिस पदक, 2020 में असाधारण सुरक्षा सेवा प्रमाण पत्र और आंतरिक सुरक्षा पदक एवं विशेष सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कर्मठता, व्यवहार कुशलता और अनुभव निश्चित तौर पर सीबीआई की कार्यक्षमताओं को और मजबूती देगा।
0 Response to "आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई निदेशक बनाया जाना केंद्र सरकार का बिल्कुल सही निर्णय - राजा चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें