Patna corona update: 1 मई तक कोर्ट में न्यायिक कार्य बंद, परिसर में प्रवेश पर लगी रोक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने गुरुवार से जिले के सभी सिविल कोर्ट और अनुमंडल कोर्ट में चले रहे वर्चुअल न्यायिक कार्य बंद कर दिया है। साथ ही जिले के सभी कोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिला न्यायाधीश ने 22 अप्रैल से लेकर 1 मई तक न्यायिक कार्य और कोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक लगायी है। आपराधिक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड करने के अलावा कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर जिला न्यायाधीश ने जिले के सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने मोबाइल फोन को खुला रखने का निर्देश दिया है। जरुरत पर पड़ने पर किसी भी समय मोबाइल फोन पर न्यायिक कार्य करने के लिए बुलाया या सूचना दी जा सके। इसके अलावा पटना जिला अधिवक्ता संघ ने वकीलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 22 अप्रैल से लेकर 1 मई तक न्यायिक कार्य नही करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण से तीन वकीलों की मौत भी हो चुकी है।
पटना सिविल कोर्ट, पटना सिटी कोर्ट, दानापुर कोर्ट, बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी,कर्मचारी, वकील कोरोना से संक्रमित हो रहे है। जिले में 8 न्यायिक पदाधिकारी समेत 66 कर्मचारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो चुके है। साथ ही वकीलों में भी संक्रमण फैल रहा है। कई वकील,अभियोजन पदाधिकारी,कोर्ट कर्मचारी और न्यायिक पदाधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिला न्यायाधीश ने इसकी सूचना जिले के सभी अधिवक्ता संघों को दी है।
0 Response to "Patna corona update: 1 मई तक कोर्ट में न्यायिक कार्य बंद, परिसर में प्रवेश पर लगी रोक "
एक टिप्पणी भेजें