-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

BREAKING NEWS:दानापुर के समीप पुल से गंगा में गिरी वैन, एक ही परिवार के 10 लोग लापता

BREAKING NEWS:दानापुर के समीप पुल से गंगा में गिरी वैन, एक ही परिवार के 10 लोग लापता



 बिहार की राजधानी पटना से एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है। यहां एक पिकअप वैन गंगा (Van drowned in Ganga) में डूब गई है। इस वैन पर सवार एक ही परिवार के करीब 10 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। यह भयानक हादसा दानापुर के समीप बने पीपा पुल (Accident on pantoon bridge in Danapur) पर हुआ। पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। दानापुर के पीपा पुल घाट पर लोगों की भीड़ लग गई है। हर ओर चीख-पुकार मची है। वैन में सवार लोगों के स्‍वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अकीलपुर से दानापुर की तरफ आ रही थी गाड़ी


गंगा में डूबने वाले वाहन पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। यह हादसा अकीलपुर से दानापुर की तरफ लौटते वक्‍त शुक्रवार की सुबह हुआ। गाड़ी को गंगा में समाते देखकर पुल से गुजर रही दूसरी गाड़‍ियों पर सवार लोग भौंचक रह गए। तत्‍काल वहां काफी भीड़ लग गई। इसी बीच कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।





तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे सभी लोग


बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अकीलपुर के रहने वाले विक्रम सिंह के भतीजे राजेश का तिलक था। गंगा में डूबने वाली गाड़ी पर सवार इसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे की खबर के बाद शादी वाले घर के लोग सन्‍न हैं तो पीड़‍ितों के घर हाहाकार मच गया है।


गाड़ी और फंसे लोगों को निकालने की हो रही कोशिश


प्रशासन की टीम गंगा में गिरी गाड़ी और उसमें फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी में सवार लोगों के बचे होने की उम्‍मीद काफी कम है। हालांकि प्रशासन पूरी ए‍हतियात के साथ रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगा है।


0 Response to "BREAKING NEWS:दानापुर के समीप पुल से गंगा में गिरी वैन, एक ही परिवार के 10 लोग लापता "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article