डिप्टी सीएम ने दिया निर्देश सभी नालों की उड़ाही 10 मई तक पूरी हो, संप हाउस ठीक करने को भी कहा
मानसून से पहले मोटरेबल बनाई जाएं खोदी गईं सड़कें
उप मुख्यमंत्री ने हर घर नल का जल निश्चय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बचे हुए घरों में नल का संयोजन अविलंब पूरा करें। उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पाइप बिछाने के क्रम में खोदी और काटी गई सड़कों को मानसून के पूर्व हर हाल में मोटरेबल करना सुनिश्चित करें, ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
नाली-गली का निर्माण जल्द शुरू करने का निर्देश
पक्की गली-नाली निश्चय योजना के अंतर्गत उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहां अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराएं। सम्राट अशोक भवन का निर्माण भी तेजी से पूरा करने को कहा गया। जिन जिलों में अब तक जमीन नहीं मिली है, वहां जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्ध कराने का टास्क नगर आयुक्तों को दिया गया।
वेंडिंग जोन में शिफ्ट किए जाएं वेंडर
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का सत्यापन हो चुका है, उन्हेंं नियमानुसार राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कई जगह वेंडिंग जोन का निर्माण पूरा हो गया है, उसे पात्र वेंडरों को नियमानुसार आवंटित किया जाए। इसके अलावा नए वेंडिंग जोन के लिए भी स्थल चिह्नित किया जाए। समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के प्रबंध निदेशक रमण कुमार समेत नगर निगमों के आयुक्त आदि उपस्थित थे
0 Response to "डिप्टी सीएम ने दिया निर्देश सभी नालों की उड़ाही 10 मई तक पूरी हो, संप हाउस ठीक करने को भी कहा"
एक टिप्पणी भेजें