-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

पटना के गोविंद मित्र रोड में दवा व्यवसाई की हत्या मामले में पहुंचे तीन थानों की पुलिस के साथ एसएसपी

पटना के गोविंद मित्र रोड में दवा व्यवसाई की हत्या मामले में पहुंचे तीन थानों की पुलिस के साथ एसएसपी


 बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की दोपहर बड़ी वारदात हुई। पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में आर्या होटल के सामने दिनदहाड़े अपराधियों ने दवा दुकानदार और एक कर्मी को दुकान में ही गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घायल दुकानदार और कर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दुकान मालिक को मृत घोषित कर दिया। कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान रजनीश के रूप में हुई। हत्या का आरोप रजनीश के पड़ोस की मां दुर्गा सर्जिकल दुकान के मालिक पर लगा है।

तीन थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एसएसपी

वारदात के बाद आसपास के इलाकों की दवा दुकान का शटर व्यापारियों ने गिरा दिया है।


मौके पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, टाउन डीएसपी और तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। आसपास के दुकानदारों से पुलिस ने पूछताछ की। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है।

पुरानी रंजिश में वारदात

बताया जाता है कि पड़ोस की मां दुर्गा सर्जिकल दुकान के मालिक के साथ रजनीश का काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर रजनीश को गोली मार दी गई। घटना उस समय हुई जब रजनीश अपनी दुकान में थे। रजनीश के साथ दुकान के एक कर्मी को गोली लगी, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।शनिवार की हुई वारदात से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर फरार हो गए।

0 Response to "पटना के गोविंद मित्र रोड में दवा व्यवसाई की हत्या मामले में पहुंचे तीन थानों की पुलिस के साथ एसएसपी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article