
पटना में दिन दहाड़े दवा कारोबारी की हत्या, गोविंद मित्रा रोड में दिन दहाड़े शूटआउट
शनिवार, 24 अप्रैल 2021
Comment
कोरोना संक्क्रमण की वजह से लोग दहशत में हैं लेकिन अपराधी बेख़ौफ़ हैं. राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्र रोड में अपराधियों ने दिन दहाड़े एक शूटआउट की वारदात को अंजाम दे दिया है. अपराधियों ने दी दहाड़े सरेआम बाज़ार में एक व्यक्ति को गोली मार दी है. घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएमसीएच लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस के अनुसार दवा के दो थोक कारोबारियों के बीच आपसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल हत्या के कारणों की पड़ताल में पूलिस्जुती है और कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.सूत्रों के अनुसार पीएमसीएच के काफी नजदीक घटनास्थल होने के वावजूद घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. उसे रिक्शा से लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.इस शूटआउट की वारदात से कारोबारी दहशत में हैं मृतक का गोविंद मित्रा रोड में रजनीश सर्जिकल नाम से दुकान था. इसी दुकान के काउंटर पर गोलियों से छलनी कारोबारी घायल पड़ा हुआ था. पूरा शरीर खून से लथपथ था.इस हत्या की वारदात से पटना पुलिस के कामकाज पर सवाल उठने लगा है.
0 Response to "पटना में दिन दहाड़े दवा कारोबारी की हत्या, गोविंद मित्रा रोड में दिन दहाड़े शूटआउट"
एक टिप्पणी भेजें