
डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर आया नीतीश कुमार का रिएक्शन, जाने क्या कुछ CM नीतीश ने कहा?
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं.
पटना: कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार में मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. अपनों को खोने का दुख परिजनों से बर्दाश्त नहीं हो रहा. ऐसे में मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों के खिलाफ उनका गुस्सा फूट रहा है. बिहार के कई जिलों से लगातार जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना सामने आ रही है.
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मी सम्मान के हकदार
कोरोनो काल में मरीजों की सेवा में लगे जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की घटना पर शनिवार को सीएम नीतीश कुमार का रिएक्शन आया है.
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं."
0 Response to "डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर आया नीतीश कुमार का रिएक्शन, जाने क्या कुछ CM नीतीश ने कहा? "
एक टिप्पणी भेजें