
गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में छत का पानी गिरने के विबाद में दो पक्षो में हुआ जम कर मारपीट
रविवार, 25 अप्रैल 2021
Comment
गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में छत का पानी गिरने के विबाद में दो पक्षो में हुआ जम कर मारपीट,
थाना द्वारा किया एफआईआर दर्ज बहुआरा गांव में प्रकाश राय घर बन रहा है जिसका पानी कमलेश राय के छत पर गिर रहा था उसको लेकर विबाद हुवा जिसमे कमलेश राय और राजगीर राय का पूरा परिवार प्रकाश राय के घर घुस कर लाठी डंडे से लैस होकर प्रकाश राय के पूरे परिवार की पिटाई कर दी जिसमें घायलो का इलाज संपतचक phc में चल रहा है और कमलेश राय के घर के लोग फरार बताये जा रहे है गौरीचक थाना द्वारा केश दर्ज कर करवाई की जा रही है
0 Response to "गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में छत का पानी गिरने के विबाद में दो पक्षो में हुआ जम कर मारपीट"
एक टिप्पणी भेजें