
तेजस्वी ने नीतिश सरकार और केंद्र सरकार से पूछा सवाल :कहा कब शुरू होगा 500 बेड का ईएसआईसी हॉस्पिटल
रविवार, 25 अप्रैल 2021
Comment
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू नहीं किए जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और सांसद मिलकर इस अस्पताल को यथाशीघ्र चालू नहीं करवा सकते। क्या बिहार और केंद्र सरकार मिलकर कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की यहां नियुक्ति नहीं कर सकती ताकि मरीजों को वापस लौटना और मरना ना पड़े।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कितने दिनों से हाथ जोड़ प्रार्थना कर रहा हूं कि 500 बेड से सुसज्जित ईएसआईसी के इस हॉस्पिटल को शुरू कर दीजिए लेकिन सरकार सुनने वाली नहीं। एक अन्य ट्वीट में आईजीआईएमएस में भर्ती मरीजों के मुफ्त इलाज की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अधूरी जानकारी ना परोसे। यह भी बताइए कि मात्र सौ बेड यानी केवल सौ मरीजों के लिए ही यह कथित सुविधा उपलब्ध है। कहा कि अगर संभव है तो संपूर्ण जानकारी के साथ लिखित आदेश की कॉपी भी सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को सूचना ग्रहण करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
0 Response to "तेजस्वी ने नीतिश सरकार और केंद्र सरकार से पूछा सवाल :कहा कब शुरू होगा 500 बेड का ईएसआईसी हॉस्पिटल"
एक टिप्पणी भेजें