
Patna: GM ROAD पर हुए दवा दुकानदार मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार ,मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार दोपहर को दवा दुकान के मालिक संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक अन्य शख्स गोली लगने से घायल हो गया था.
इस मामले में ताजा जानकारी यह है कि जीवन रक्षक दवा बेचने वाले दुकानदार संजीव कुमार को बगल के दुकानदार ने महज मोटरसाइकिल लगाने के विवाद में दिनदहाड़े सैकड़ों लोगों की भीड़ में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
इस घटना के बाद लोगों ने संजीव कुमार को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को घटना के 8 घंटे के बाद हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है.
दरअसल, पूरा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड का है. जहां बीते कल दिनदहाड़े बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी में जहां सैकड़ो की संख्या में लोग दवा की खरीदारी करने पहुंचते हैं.
उस भीड़भाड़ वाले इलाके रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव कुमार पर बगल के ही दुकानदार सोनू कुमार गुप्ता ने ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसमें रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव कुमार को और उसके कर्मी सनी कुमार को गोली लग गई थी.
वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय ने आनन-फानन दोनों को PMCH अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद ही एक को मौत घोषित कर दिया और घायल सनी कुमार का घायल अवस्था में इलाज चल रहा है.
आपको बता दें की घटना का कारण सोनू कुमार गुप्ता के दुकान पर पहुंचे ग्राहक और मृतक संजीव कुमार से मोटरसाइकिल लगाने को लेकर हल्की झड़प हुई थी जिसके बाद सोनू कुमार पहले तो आवेश में आया और कुछ ही देर बाद उसने दुकान के अंदर बैठे संजीव कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
हालांकि, मौके पर पहुंचे पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बीते कल ही घटना के कारणों का पुष्टि आपसी विवाद बताया था और आरोपी की जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था.
आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से इस्तेमाल किए गए पिस्टल और घटनास्थल से बरामद दो खोखा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.
0 Response to "Patna: GM ROAD पर हुए दवा दुकानदार मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार ,मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद "
एक टिप्पणी भेजें