पटना के अगमकुआं पुलिस स्टेशन परिसर में लगी भयानक आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक।
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021
Comment
बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं पुलिस स्टेशन परिसर में शुक्रवार की दोपहर को भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि स्टेशन के अंदर मौजूद कई वाहन जल कर राख हो गए। वहीं आग को देखकर आस-पास के इलाकों के बीच आफरा-तफरी का माहौल बन गया। अगलगी की घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका हैं। इसके अलावा इससे होने वाले नुकसान के बारें में भी कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन माना जा रहा है कि इस आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

0 Response to "पटना के अगमकुआं पुलिस स्टेशन परिसर में लगी भयानक आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक। "
एक टिप्पणी भेजें