-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

गंगा नदी हादसे से सीएम नीतीश दुखी, पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 4_4 लाख रूपये मदद करने का ऐलान

गंगा नदी हादसे से सीएम नीतीश दुखी, पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 4_4 लाख रूपये मदद करने का ऐलान



बिहार(Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना (Patna) में दानापुर (Danapur) के पीपा पुल पर हुए हादसे (Accident) में नौ लोगों की मौत (Nine people died) हो जाने पर गहरा दुख जाहिर किया है। आपको बता दें शुक्रवार की सुबह को पटना में दानापुर के पीपा पुल पर एक सवारियों से भरी हुई पिकअप बैन गंगा नदी (Ganga River) में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे के बाद गंगा नदी से नौ लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। अभी भी गंगा नदी में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश में प्रशासन तलाशी अभियान चला रहा है।जानकारी के अनुसार पटना के दानापुर में पीपा पुल पर हुए हादसे में 9 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। 

 
साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने (NitishKumar) पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा सीएम नीतीश की ओर से मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया गया है।

मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जताया दुख

पटना के दानापुर हादसे पर ट्वीट कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी गहरा दुख जाहिर किया है। मंगल पांडेय ने अपने संदेश में लिखा कि दानापुर के गंगा नदी पर स्थित पीपा पुल पर हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंतनीय है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे। दुःख के इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।

0 Response to "गंगा नदी हादसे से सीएम नीतीश दुखी, पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 4_4 लाख रूपये मदद करने का ऐलान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article