-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

BIHAR सरकार का बड़ा फैसला:पटना के इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

BIHAR सरकार का बड़ा फैसला:पटना के इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज



बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कई अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर मरीजों ने नाराजगी जाहिर की है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी।  



नीतीश ने ट्वीट करके लिखा, 'इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।'

मुख्यमंत्री ने सभी जिला अस्पतालों को उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, 'बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा।'


इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश ने आग को लेकर सभी अस्पतालों में पूर्ण सतर्कता और सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को कहा है कि ऑडिट फायर के संबंध में पूरी सतर्कता रखी जाए। मुख्यमंत्री ने मुंबई के विरार स्थित अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।


0 Response to "BIHAR सरकार का बड़ा फैसला:पटना के इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article