BIHAR CORONA UPDATES:बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का रफ्तार, एक दिन में 12672 नए संक्रमित मिले
बिहार में कोरोना संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड शुक्रवार को बना। एक दिन में 12,672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में एक दिन में 1,08,147 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.71 फीसदी रही। पिछले 24 घंटे में जहां 6067 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए वहीं 54 संक्रमत मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 76,419 हो गयी। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 79.28 फीसदी रही।
वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण की संख्या में 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को राज्य में 11,489 नए संक्रमित मिले थेइस प्रकार, 24 घंटे में 1,183 अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। जबकि 21 अप्रैल को राज्य में 12,222 नए संक्रमित मिले थे।
इस प्रकार, 24 घंटे में 1,183 अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। जबकि 21 अप्रैल को राज्य में 12,222 नए संक्रमित मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सहित छह जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पटना में सर्वाधिक 2801 संक्रमित मिले। वहीं, औरंगाबाद में 748, गया में 816, बेगूसराय में 607, मुजफ्फरपुर में 704 और सारण में 617 संक्रमितों की पहचान की गई।
25 जिलो में सौ से अधिक संक्रमित
राज्य के 25 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। अररिया में 118, अरवल में 127,भागलपुर में 375,भोजपुर में 112,बक्सर में 181, पूर्वी चंपारण में 203, गोपालगंज में 128, जमूई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, नालन्दा में 347, पूर्णिया में 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सीवान में 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340, पश्चिमी चंपारण में 354 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
राज्य में अबतक 3 लाख 12 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 3 लाख 78 हजार 442 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जबकि इनमें 3 लाख 12 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 2010 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है
0 Response to "BIHAR CORONA UPDATES:बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का रफ्तार, एक दिन में 12672 नए संक्रमित मिले"
एक टिप्पणी भेजें