नारनौलीय अग्रवाल महिला संघ कराएगा सुंदरकांड पाठ
शुक्रवार, 7 नवंबर 2025
Comment
पटना नारनौलीय अग्रवाल महिला संघ के द्वारा शनिवार 8 नवम्बर को 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक सुन्दरकाण्ड का पाठ सामूहिक रूप से करायेगा। यह सुंदरकांड पाठ एक्जीविशन रोड स्थित लव-कुश टावर में स्थित आध्यात्मिक समिति के हॉल में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ गीता जैन द्वारा किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश हिसारिया एवं प्रीति हिसारिया सम्मिलित होंगे। एम पी जैन ने बताया कि इस सुन्दरकाण्ड पाठ कार्यक्रम में नारनौलीय अग्रवाल महिला संघ के सभी महिला सदस्याएं, अध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल, सचिव नीलम अग्रवाल कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल, ममता अग्रवाल , पूर्णिमा अग्रवाल , मंजु अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल सहित सभी नारनौलीय अग्रवाल महिला संघ की करीब सौ से अधिक महिलाएं पाठ में भाग लेंगी।
0 Response to "नारनौलीय अग्रवाल महिला संघ कराएगा सुंदरकांड पाठ"
एक टिप्पणी भेजें