-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

357 प्रकाश पर्व के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Patna Rail Police Alert, पटना साहिब स्टेशन मे बड़ी बैठक

357 प्रकाश पर्व के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Patna Rail Police Alert, पटना साहिब स्टेशन मे बड़ी बैठक


 Sr news Bihar Network पटना : गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 555 बी जयंती के अवसर पर lआरपीएफ,जीआरपी, तख्त श्री हरमंदिर जी मैनी संगत बाल लीला गुरुद्वारा, एवं स्थानीय समाजसेवी वार्ड प्रतिनिधि एवं तख्त श्री गुरुद्वारा से जुड़े सदस्यों का 11:30 दिन में बैठक की पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर की गई lइस कार्यक्रम में मुख्य रूप एस आर पी रेल ए एस ठाकुर, आरपीएफ डीएसपी,बृजेश कुमार, भावना वर्मा विधि व्यवस्था रेल पटना बरिए पुलिस ऊपाo,डीएसपी रेल,जेड जे कुमार, जीआरपी रेल पटना साहिब पी पी प्रभारी शिव सिंह, पटना साहिब स्टेशन प्रबंधक उपेंद्र सिंह, बढ़िया पुलिस निरीक्षक देवनंदन सिंह बढ़िया पुलिस निरीक्षक रमेश महतो एवं अन्य विभागीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे l मुख्य रूप से इस बैठक में गुरुद्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी मैनेजर सरदार तेजिंदर सिंह सतनाम सिंह बग्गा मैंने संगत बाल लीला गुरुद्वारा बाबा गुरविंदर सिंह lसरदार दिलीप सिंह सरदार गुरजीत सिंह आदित्य कुमार बाद 67 प्रतिनिधि बिट्टू चंद्रवंशी शशिकांत शुक्ला अरुण कुमार उपस्थित थे l डॉ विनोद कुमार अवस्थी पटना साहिब रेलवे चिकित्सक एवं हरिमोहन यादव ने बताया किl इस बैठक में तमाम तरह की बातें आई, सिख यात्रियों एवं श्रद्धालु दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का आवागमन में कोई कमी ना रहे यातायात सड़क पर चल रहे परिवहन भाड़ा फिक्स करना रेल परिसर बाहर में मोटरसाइकिल स्टैंड, सीसीटीवी कैमरा, वालंटियर के आई कार्ड टेंपो ई रिक्शा के चालकों को फिक्स भाड़ा एवं प्रीपेड गाड़ी चलाने हेतु विशेष रूप से चर्चा हुई सभी ने अपने-अपने तरीके से बात बताई lखास करके यत्र तत्र सिगरेट पीने वाले पुड़िया पराग खाने वाले स्टेशन के इर्द-गिर्द गांजा और सिगरेट श्रद्धालुओं पर धूआ छोड़ने वाले जमघट के साथ

 रेल प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी पोस्ट ऑफिस के पास से नालपुर चौक शिकारपुर पुल के नीचे सुदर्शन पथ ओवर ब्रिज के सिढी के नीचे खुलेआम मांसाहारी सामान काट कर बेचने वाले यहां से वहां तक मछली विक्रेता रास्ता को बड़े पैमाने पर गंदगी फैलाई हुई झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली रास्ते के इर्द-गिर्द गंदगी फैलाने में पटना नगर निगम की गाड़ी चारों तरफ पुल के नीचे लगे रहने से काफी यात्रियों को परेशानी हुआ करता है इस पर भी बल दिया गया lस्थानीय जीआरपी और चौक थाना पर विशेष बल देते हुए सभी सिख पदाधिकारी ने अभिलंब प्रतिबंध लगाने हेतु और पुल के नीचे साफ सफाई पर बल दिया गया के नीचे अतिक्रमण फैलाई गंदगी झोपड़पट्टी को हटाने हेतु 🌹विशेष रूप से बोल दिया गया लगता ही नहीं कि यह धार्मिक स्थल है और धार्मिक विचारधाराओं से उस रास्ते से निकलना बड़ा मुश्किल है इस पर विशेष रूप से प्रशासन एसडीओ डीएम एडीएम बैठक में पदाधिकारी लोगों ने जानकारी दी गई lसभी गाड़ियों का ठहराव, में आई हेल्प यू ,चिकित्सा काउंटर टिकट संग्रह की उपस्थिति मेटल डिटेक्टर चलंत निरिक्षण डिटेक्टर यात्रियों के बैग एवं अटैची महिला आरक्षी सहित अतिरिक्त बल रहेगी lखास करके पैनी नजर रखी जाएगी रात और सुबह 3:00 से 5:00 तक l9 1- 2024तारीख के 12:00 बजे रात से लेकर 23 तारीख के 12:00 बजे रात तक हर एक गाड़ियां रुकेo, 

 प्रशासन अधिकारियों ने कहा कि आप केतालमेल से ही हमारा कार्य सफल हो सकेगा l आपकी हर सहयोग और जो भी संभव हो सकेगा मैं हर कार्य को करने को तैयार हूं

0 Response to "357 प्रकाश पर्व के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Patna Rail Police Alert, पटना साहिब स्टेशन मे बड़ी बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article