-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

हिटमैन की आंधी में भारत ने 90 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद

हिटमैन की आंधी में भारत ने 90 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद


 *हिटमैन की आंधी में भारत ने 90 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*

नई दिल्ली -   इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए 273 का लक्ष्य दिया था। जवाब में रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 16 चौकों और 5 छक्कों के साथ 131 रन कूट दिए। उनका स्ट्राइक रेट 155.95 रहा। इसी के साथ रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सात शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए। सचिन तेंदुलकर ने 44 वर्ल्ड कप पारियों में 6 शतक लगाए थे। रोहित शर्मा केवल 19 विश्व कप पारियों में 7 शतक जड़ चुके हैं। 1975 में वनडे वर्ल्ड कप स्टार्ट हुआ। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में ड्रॉप कर दिए गए रोहित शर्मा ने उसके बाद हर वर्ल्ड कप में बल्ले से तूफान उठाया है। यही नहीं, रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 551 पारियों में 553 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने सिर्फ 473 पारियों में ही गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ईशान किशन ने 47 रन बनाए जबकि विराट कोहली 55 और श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 48000 दर्शकों के बीच अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने आर. अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में खेलने का मौका दिया। जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ अराउंड ऑफ रखी। गेंद ने टप्पा खाने के बाद कांटा बदला और बाहर की तरफ निकली। इब्राहिम जादरान ने डिफेंड करने का प्रयास किया लेकिन बल्ले का महीन किनारा विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चला गया। इब्राहिम ने 28 गेंद पर 4 चौकों के साथ 22 रन बनाए। अफगानिस्तान को 32 पर पहला झटका लगा। इसके बाद बर्थडे बॉय हार्दिक पांड्या और लॉर्ड शार्दुल ने पार्टी जॉइन कर ली। हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की चौथी गेंद तेज शॉर्ट बॉल डाली। गुरबाज गति से बीट हुए और पुल शॉट खेलने में हड़बड़ाहट दिखाई। शार्दुल ठाकुर ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री पर बेहतरीन कैच पकड़ा। बाउंड्री रोप क्रॉस करने के दौरान गेंद को हवा में उछाल दिया और वापस अंदर जाकर कैच कंप्लीट किया। गुरबाज 28 गेंद पर 21 बना सके और स्कोर 63 पर 2 आउट। 

इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि कुल मिलाकर मामला यह रहा कि अफगानिस्तान के दोनों ही सलामी बल्लेबाज स्टार्ट को बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर सके। शार्दुल ठाकुर ने 14वें ओवर की पहली गेंद मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की डाली। रहमत डिफेंड करने आगे की तरफ आए लेकिन लाइन मिस करने की वजह से प्लंब LBW करार दिए गए। स्कोर 63 पर 3 आउट। हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए 131 गेंद पर 121 रन जोड़ दिए। कोई भी भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी पर प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा था। हार्दिक पांड्या ने 35वें ओवर की दूसरी गेंद ऑफ कटर डाली। अज्मतुल्लाह को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आएगी, पर गेंद ने अपनी लाइन बरकरार रखी। बॉल आउटसाइड एज को बीट करते हुए ऑफ स्टंप से जा टकराई। हार्दिक पांड्या ने आक्रामक जश्न मनाया। अज्मतुल्लाह 69 गेंद पर 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 62 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन हो गया। 88 गेंद पर 80 रन बना चुके हशमतुल्लाह शाहिदी को रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में LBW कर दिया। टीम का स्कोर 225 पर 5 आउट हो गया। 

इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि पावरप्ले के बाद अब डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी पर वापस लाए गए। बुमराह के 45वें ओवर की दूसरी गेंद स्लोअर ऑफ कटर आउटसाइड ऑफ स्टंप थी। नजीबुल्लाह ने इसे लॉफ्ट करने के प्रयास में सीधा दिल्ली के लोकल बॉय और स्वीपर कवर पर तैनात विराट कोहली के हाथ स्लाइस कर दिया। नजीबुल्लाह 8 गेंद पर 2 रन बना सके और अफगानिस्तान को 229 पर छठा झटका लग गया। जसप्रीत बुमराह इतने पर भला कहां रुकने वाले थे। बुमराह ने 45वें ओवर की अंतिम गेंद क्रीज के वाइड एंगल से अंदर की तरफ एंगल बनाती हुई डाली। मोहम्मद नबी फ्लिक मिस कर गए और LBW करार दिए गए। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद पर 19 रन बनाए और अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन हो गया। अब एक राशिद खान थे, जो अंतिम 12 गेंद पर अफगानिस्तान के लिए कमाल कर सकते थे। जसप्रीत बुमराह ने 49वें ओवर की पहली गेंद स्लोअर आउटसाइड ऑफ रखी। राशिद ने हवा में स्लैश कर दिया। कुलदीप यादव ने स्वीपर कवर से दौड़ते हुए दूसरे प्रयास में बेहतरीन कैच पकड़ा। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तानी पारी में चौथा शिकार कर लिया। राशिद खान 12 गेंद पर 16 रन बना सके और अफगानिस्तान का स्कोर 261 पर 8 आउट हो गया।

इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह अंतिम ओवरों में बड़े हिटर्स को पवेलियन लौटाया, इसी का नतीजा रहा कि अंतिम 11 गेंद पर अफगानिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ 11 रन जोड़ पाए और स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 हुआ। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली। जवाब में भारत में बगैर विकेट खोए 94 रन ठोक दिए। भारत को राशिद खान ने पहला छक्का 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दिया। ईशान किशन लेग स्टंप पर डाली गई गुगली को पढ़ नहीं सके और कवर्स के हाथ सिंपल सा कैच दे दिया। भारत को 156 के स्कोर पर पहला झटका लगा। राशिद खान ने ही 26वें ओवर की चौथी गुगली पर स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 205 रन हो गया। यहां से भारत को जीत के लिए 168 गेंद पर सिर्फ 73 रनों की दरकार थी। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद पर 73 रन जोड़कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने भारत को वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत की शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई दी 

0 Response to "हिटमैन की आंधी में भारत ने 90 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article