-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आपदा जोखिम निम्नीकरण अन्तराष्ट्रीय दिवस -2023 के अवसर पर विशेष व्याख्यान

आपदा जोखिम निम्नीकरण अन्तराष्ट्रीय दिवस -2023 के अवसर पर विशेष व्याख्यान


आपदा जोखिम निम्नीकरण अन्तराष्ट्रीय दिवस -2023 के अवसर पर विशेष व्याख्यान

स्नातकोत्तर भूगोल विभाग पटना विश्वविद्यालय, भूगोल विभाग पटना कॉलेज, आइ.क्यू.ए.सी.(IQAC) पटना विश्वविद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ ज्योग्राफर्स बिहार एवं झारखंड (AGBJ) के संयुक्त तत्वावधान में पटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में आज दिनांक 13.10.2023 को आपदा जोखिम निम्नीकरण के अन्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन एवं AGBJ की शोध पत्रिका "ज्योग्राफिकल पर्सपेक्टिव" का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) गिरीश कुमार चौधरी थे। आमंत्रित मुख्य वक्ता विख्यात पर्यावरणविद एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे के प्रोफेसर (डॉ०) प्रवीण सप्तर्षि थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्नातकोत्तर भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मो. नाज़िम के द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण से की गयी। मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रवीण सप्तर्षि ने आपदा जोखिम निम्नीकरण पर चर्चा करते हुए विभिन्न आपदाओं जैसे जापान एवं भारतीय सुनामी 2004 का उल्लेख किया। उन्होंने आपदा में मरने वाले विभिन वर्गों के लोगों को समान क्षतिपूर्ति राशि देने की बात करते हुए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय की बात कही तथा जल प्रदूषण से होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की और इसके वैकल्पिक नैदानिक उपायों को बताया। AGBJ के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अताउल्लाह ने आपदाओं के दो मुख्य प्रकारों (प्राकृतिक एवं मानवजनित) के बारे में बताया और मानवजनित आपदाओं को नियंत्रित और कम करने पर प्रमुखता से जोर दिया । AGBJ के संरक्षक एवं पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह ने AGBJ के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं कोरोना काल के बाद AGBJ पत्रिका के दो अंक क्रमशः 22 एवं 23 वें में किए गए गुणात्मक सुधारों का उल्लेख किया। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी जी ने AGBJ की पत्रिका "ज्योग्राफिकल पर्सपेक्टिव" की सराहना की साथ ही सहयोग करने की बात कही जिससे पत्रिका को UGC केयर लिस्ट में शामिल किया जा सके ताकि शोधार्थियों को मदद मिल सके। व्याख्यान समाप्ति के बाद एसोसिएशन ऑफ ज्योग्राफर्स बिहार एवं झारखंड (AGBJ) के द्वारा शोध पत्रिका अंक 22 एवं 23 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन AGBJ के जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर (डॉ.) मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेरणा भारती द्वारा किया गया । इस अवसर पर AGBJ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) राणा प्रताप, प्रोफेसर (डॉ.) देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तथा AGBJ के सदस्य के साथ-साथ विभाग के डॉ. देवजानी सरकार घोष, डॉo विवेक, डॉo उदय, डॉo आबिद अली, डॉo मोनिका, डॉo मुन्ना मनीष, डॉo बबीता, डॉo विकास, विनोद कुशवाहा, नवनीत निगम एवं शोधार्थीयों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे । 

0 Response to "आपदा जोखिम निम्नीकरण अन्तराष्ट्रीय दिवस -2023 के अवसर पर विशेष व्याख्यान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article