
रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा “आभार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दिनांक 04 जून 2023 दिन रविवार को रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा “आभार” कार्यक्रम का आयोजन चौक स्थित कचौड़ी गली, रोटेरियन शशिशेखर रस्तोगी एवं रोटेरियन रीता रस्तोगी के आवास पर हुआ ।
रोटरी पटना सिटी के अध्यक्ष रो अमित आनंद एवं सचिव रो रवि शंकर प्रीत ने सभी सदस्यों को धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया । इस सत्र रोटरी पटना सिटी ने 50 से अधिक की संख्या में पटना सिटी के कई गणमान्य व्यक्तियों को क्लब की सदस्यता दिलवाई ।
कार्यक्रम में राजेश बल्लभ , अनंत अरोड़ा , अश्वनी राज, गिरजा शंकर , डॉ शाह अद्वैत कृष्ण, महेंद्र पाल सिंह ढील्लन , डॉ आर पी सिंह , डॉ ब्रिजमोहन प्रसाद, रतन श्रीवास्तव, विष्णु झुनझुनावाला , अमित सिंह , संतोष कुमार , प्रशांत श्रीवास्तव , गोविंद कनोडिया, सविता प्रीत , रव्यांशु प्रीत ,प्राणशु गुप्ता , हिमांशु राज सहित सभी गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही ।मुख्य अतिथि पटना साहिब के विधायक श्री नंद किशोर यादव रहे। कार्यक्रम प्रीतिभोज के साथ संपन्न हुआ ।
0 Response to "रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा “आभार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें