
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार से हो रहे पलायन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार से हो रहे पलायन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है। लोजपा (रा) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश भट्ट ने नीतीश कुमार से पूछा है कि वे बताएं कि बिहार से हो रहे पलायन का ज़िम्मेदार कौन है?
बिहार की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि बिहार के पास सबकुछ है, लेकिन सरकार ने कभी उनका सदुपयोग नहीं किया केवल दुरुपयोग किया है। आज स्थिति यह है कि यहां के कर्मठ युवाओं को दूसरे प्रदेशों में जाकर काम करना पड़ रहा है।
श्री भट्ट ने कहा कि सुशासन के नाम पर नीतीश जी वर्षों से बिहार की कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन उनके एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार और सुरक्षा कभी भी महत्वपूर्ण नहीं रहा। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने कुर्सी से मतलब रहा है।
श्री भट्ट ने कहा कि नीतीश जी बिल्कुल अपने नाम के विरूद्ध आचरण रखते हैं। नीति और नैतिकता उनके लिए कोई अहमियत नहीं रखती। कुर्सी के लिए उन्होंने सबकी तिलांजलि दे दी है। आज भी वह कुर्सी के लिए ही विपक्षी एकता की पेशकश कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जो शायद ही कभी संभव हो पाएगा, क्योंकि अब पूरा देश उन्हें पहचान चुका है। देश को डर है कि बिहार का सीएम रहते बिहार से पलायन को मजबूर किया कहीं पीएम बनने के बाद देश से पलायन ना शुरू हो जाए।
0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार से हो रहे पलायन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया"
एक टिप्पणी भेजें