
पटना के मरीन ड्राइव पर पटना ब्लॉगर ने दावत-ए-इफ्तार का किया एहतमाम
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
पटना : रमजान का पाक महिना चल रहा है। वही इस पाक महिने में दावत-ए-इफ्तार का लगातार एहतमाम किया जाता है। वही आपको बताते चलें की कल दिनांक 18/04/2023 को पटना के मरीन ड्राइव पर पटना ब्लॉगर ने दावत-ए-इफ्तार का एहतमाम किया। जिसमें राज रसोई, बिंग बिहारी, फ्लाइंग एप्रन, एसथेटिक बिहार, छपरा क्लिकर, ऐंवसी, ईएम वसु और आकाश का सहयोग रहा। इस दावत-ए-इफ्तार को सफल बनाने के लिए फूड पार्टनर - हंगरी बडी और वेन्यू पार्टनर , एसएस सिंगर चायवाला का सहयोग रहा। सभी लोगों ने दावत-ए-इफ्तार के बाद बिहार वासियों, पटना वासियो के लिए खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की।
0 Response to "पटना के मरीन ड्राइव पर पटना ब्लॉगर ने दावत-ए-इफ्तार का किया एहतमाम "
एक टिप्पणी भेजें