
पटना में हुआ मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट का उद्घाटन
रविवार, 30 अप्रैल 2023
Comment
मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट को दिनांक- 29 मार्च 2023 को बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा 7 अलग-अलग Courses (BPT, BMLT, BMRT, BOTT DMLT, DOT ASST and CMDDRESSER ) में मान्यता एवं अनापती पत्र प्रदान की गई है।मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट, दीदारगंज, पटना 800009 का उद्घाटन दिनांक 30 अप्रैल 2023 को दोपहर 01 बजे बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डा० एस० एन० सिन्हा द्वारा किया गया है। इस उद्घाटन समारोह में Guest of honour के तौर पर बिहार के पूर्व लोकायुक्त माननीय न्यायमूर्ति श्री मिहिर कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के सिविल सर्जन डा० श्रवण कुमार मौजूद थे समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि कुलपति, बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज डा० एस० एन० सिन्हा द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल के साथ-साथ पारामेडिकल के शिक्षण एवं प्रशिक्षण पर विशेश ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में स्थापित नवनिर्मित बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा सारे सरकारी एवं गैर सरकारी के मेडिकल, पारामेडिकल, नर्सिंग फार्मेसी एवं डेन्टल आदि कॉलेजो, ट्रेनिंग सेन्टर की गुणवत्ता एवं परीक्षा सुचारु रुप से स-समय संचालित किया जायेगा।पूर्व लोकायुक्त बिहार माननीय न्यायमूर्ति श्री मिहिर कुमार झा द्वारा सभा को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान का उद्देश्य मेघावी छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि भविश्य में राज्य एवं देश को बेहतर प्रशिक्षित पारामेडिकल कर्मी एवं फिजियोथेरापिस्ट मिल सके।सभा में मौजूद विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन पटना डा० श्रवण कुमार ने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं एवं मुलभूत संरचनाओं की प्रशंसा की एवं संस्थान में मौजूद चिकित्सको, कमियों एवं विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ दी।Managing Director श्री हमीदुल्लाह पालवी, द्वारा बताया गया कि संस्थान द्वारा गरीब मरीजो को मुफ्त ईलाज जिसमें फिजियोथेरापी चिकित्सा के साथ-साथ मुफ्त ब्लड टेस्ट, मुफ्त एक्स रे तथा मुफ्त दवाईयों का वितरण रोजाना 11 बजे से 01 बजे तक किया जायेगा जिसके लिए जेनेरल ओ० पी० डी० का संचालन संस्थान की निदेशक, डा० वाणी चन्द्रशेखर द्वारा किया जायेगा।संस्थान कि निदेशक डा वाणी चन्द्रशेखर ने बताया की विद्यार्थियो के नामांकन की प्रक्रियादिनांक-1 मई 2023 से प्रारम्भ की जा रही है। नामांकन से संबंधित सूचना एवं जानकारी हमारे Website- www.maptri.org पर उपलब्ध है एवं विस्तृत जानकारी संस्थान के Email ID-maulanaazadparamedical@gmail.com के द्वारा मेल भेज कर ली जा सकती है।सभा के अन्त में डा० जफरुल्लाह पालवी द्वारा सारे गणमान्य अतिथि, चिकित्सको, पदाधिकारीयो एवं प्रेस मिडिया से आये प्रतिनिधियो को धन्यवाद ज्ञापन करते हुये सभा समाप्ति की घोषणा की। यह सूचना संस्थान के Coordinator डा० अकिल सिद्दीकी द्वारा दी गई है।
0 Response to "पटना में हुआ मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें