राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में बालिका दिवस का आयोजन बड़ी हर्षोल्लास के साथ किया गया
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
Comment
पटना 24 जनवरी 2023- बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व को बताने के उद्देश्य से आज राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में बालिका दिवस का आयोजन बड़ी हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ के नेतृत्व में अध्ययनरत छात्राओं से पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई गई। सर्वश्रेष्ठ से प्रदर्शन करने वाली छात्रा मवीश, नसीमा, अलीशा आदि को मेडल देखा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर श्री आरिफ ने बच्चों को इस दिवस के मनाए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने बताया कि भारत में हर साल 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भारत सरकार ने 2008 में की थी। इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेशियो, और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। कंप्यूटर प्रशिक्षक श्रीमती सुमन कुमारी ने बच्चियों को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेने का उपदेश दिया और सभी को भविष्य की इंदिरा गांधी बनने की प्रेरणा दी। बीएनआर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु सुश्री आफरीन परवीन ने बच्चों को बताया कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही है जिसकी जानकारी बच्चियों को नहीं है इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से भी हर वर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। निखत परवीन ने इस मौके पर गाना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुश्री एन० अफरोज़ ने अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि 24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कर्यभाल संभाला था। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कहकशां हुसैन, पाकीजा नगमा, निकहत खातून, उज़मा शाकरीन, महजबीं खातून, मसर्रत हाशमी, कहकशां जूही आदि मौजूद रहीं।
0 Response to "राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में बालिका दिवस का आयोजन बड़ी हर्षोल्लास के साथ किया गया"
एक टिप्पणी भेजें