बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, प्राथमिक शाखा, गुलजारबाग, पटना में बाल दिवस का आयोजन रंगारंग एवं संस्कृति कार्यक्रमों से हुआ
सोमवार, 14 नवंबर 2022
Comment
पटना सिटी : बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, प्राथमिक शाखा, गुलजारबाग, पटना में बाल दिवस का आयोजन रंगारंग एवं संस्कृति कार्यक्रमों से हुआ। बच्चों ने इस मौके पर नृत्य, गीत, संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय में कार्यरत तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी श्री मो० मोकर्रम आसिफ ने बताया कि 1964 के बाद हर साल 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। नेहरू बच्चों के प्रति अत्याधिक देखभाल प्यार और स्नेह के लिए जाने जाते हैं यही सबसे बड़ा कारण है कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। बाल दिवस दर्शाता है कि प्रत्येक बच्चे को चाहे वह जिस जाति, पंथ, वित्तीय या राजनीति स्थिति कहो शिक्षा स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता सहित बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने का अधिकार है। श्रीमती ममता कुमारी कुमारी, प्राचार्य बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस बच्चों के सर्वांगीण विकास की याद दिलाता है। बच्चों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रेरणा देता है। श्रीमती रजनी कुमारी, सीमा कुमारी एवं श्रीमती सुलेखा विद्यालय की शिक्षिका ने बाल दिवस को बच्चों के अधिकारों शिक्षा और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बताया। उन्होंने बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्रेम करते थे उन्हें भारत का भविष्य मानते थे। विद्यालय में कार्यरत तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी निलोफर अफरोज़ बाल विकास और शिक्षा में पंडित जवाहरलाल नेहरू के उल्लेखनीय योगदान ने उनकी जयंती को चिह्नित करने के लिए बाल दिवस समारोह को जन्म दिया। इसलिए, हर साल 14 नवंबर का दिन बच्चों के प्यार करने वाले चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है ।डा सोनी सिंह एवं समर फातमा व्याख्याता ट्रेनिंग कॉलेज ने बताया कि एक बार जवाहरलाल नेहरू ने कहा था आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उनका पालन-पोषण करेंगे, उससे देश का भविष्य तय होगा। इन्होंने बच्चों को पढ़ लिख कर देश के प्रगति करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु काजल, पूजा, नेहा, शिवानी, सुजाता, स्वस्तिका, श्रुति, अंजलि, रितु, रेशमी, सोनल, गजाला आदि मौजूद रही।
0 Response to "बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, प्राथमिक शाखा, गुलजारबाग, पटना में बाल दिवस का आयोजन रंगारंग एवं संस्कृति कार्यक्रमों से हुआ"
एक टिप्पणी भेजें