राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बुधवार, 14 सितंबर 2022
Comment
14 सितंबर 2022 राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्री मोo मोअज़्ज़म आरिफ ने अध्ययनरत बच्चों को बताया कि 1918 में महात्मा गांधी जी ने हिंदी को जनमानस की भाषा कहते हुए हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी भाषा को राजभाषा बनाने पर बल दिया था। 1949 में स्वतंत्र भारत की राजभाषा के प्रश्न पर 14 सितंबर 1949 को काफी विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया की संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी। चुंकि यह निर्णय 14 सितंबर को लिया गया था एवं हिंदी के साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह का 50 वा जन्मदिन था इसी कारण हिंदी दिवस के लिए इस दिन को श्रेष्ठ माना गया।
1953 से प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने बच्चों को बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष में एक दिन इस बात से लोगों को रूबरू कराना है कि जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूरी तरह से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता है। इस एक दिन सभी सरकारी कार्यालयों में अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा जो वर्ष भर हिन्दी में अच्छे विकास कार्य करते हैं और अपने कार्य में हिन्दी का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं उसे पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनुप्रिया ने बताया कि हिन्दी सप्ताह 14 सितम्बर से एक सप्ताह के लिए मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन विद्यालय और कार्यालय दोनों में किया जाता है। इसका मूल उद्देश्य हिन्दी भाषा के लिए विकास की भावना को लोगों में केवल हिन्दी दिवस तक ही सीमित न कर उसे और अधिक बढ़ाना है। इन सात दिनों में लोगों को निबन्ध लेखन, आदि के द्वारा हिन्दी भाषा के विकास और उसके उपयोग के लाभ और न उपयोग करने पर हानि के बारे में समझाया जाता है। तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी श्रीमती शबाना परवीन ने इस दिवस को विशेष दिवस के रूप में मनाए जाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि वृहत पैमाने पर इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है एवं बच्चों में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदी के प्रति जागरूकता लाने की ज़रूरत है।
आज हिंदी दिवस के अवसर पर श्री मोo मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें वर्ग 6- से 8 के 50 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आसिया परवीन (वर्ग-6) द्वितीय स्थान महजबीन परवीन (वर्ग-8) तृतीय स्थान फातमा नाज़ (वर्ग-8) एवं सानिया सुल्तान (वर्ग-7) ने प्राप्त किया। इन बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया।

0 Response to "राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें