इनर व्हील कल्ब ऑफ पाटलीपुत्रा का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन "स्वयंसिद्धा" दिनांक 12 सितम्बर को हुआ
इनर व्हील कल्ब ऑफ पाटलीपुत्रा का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन "स्वयंसिद्धा" दिनांक 12 सितम्बर को हुआ।
इस दिन जनहित में कई कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सबसे पहले होटल चाणक्य में क्लब एक्जीक्यूटिव मेम्बर्स संग ऑफिशियल विजिट के पश्चात पाटलीपुत्र स्थित "दिशा नशा मुक्ति केन्द्र" में कल्ब पाटलीपुत्रा द्वारा मुफ्त दाँत जाँच शिवीर एवं एल.ई.डी. टी.वी. दान का उद्घाटन किया गया तथा साथ ही बच्चो में दूध और बिस्किट, पेस्ट, ब्रश, कंघी एवं हाईजिन किट बांटा गया। क्लब द्वारा गाना सिखाये जा रहे बच्चो ने डि.सी.के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात कुरकुरी गांव, फुलवारीशरीफ में पाटलीपुत्रा द्वारा निर्मित पिंक टायलेट, टुल्लु पम्प, सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया एवं वहां कल्ब द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग जिन महिलाओं को दिया जा रहा उनसे डि.को. मिलवाया गया।
इसके बाद शाम को होटल चाणक्य में "भारत विकलांग परिषद" आये कुछ लोगो को कृत्रिम अंग दान दिये गये, फुलवारीशरीफ के एक सरकारी स्कूल के 100 बच्चो को कॉपी भेंट, एक गरीब लड़की स्वीटी जिसे कल्ब द्वारा ब्यूटीशियन का ट्रेनिंग दिया गया था उसको पार्लर का सेट, एक छोटी बच्ची एवं दो कैन्सर सर्वाइवर बच्चो को पढ़ाई के पैसे (5-5 हजार सभी बच्चो को)। इसके अलावा 2 सेनेटरी पैड वेंडींग मशीन एवं एक क्रिमेटोरियम सेंट डोमिनिक पब्लिक स्कूल के लिया दिया गया।
इन सबके अलावा पटना क्लब के समीप स्लम एरिया के बच्चो को खाना खाया गया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा.रिता झा, पूर्व मंडलाध्यक्ष श्वेता सिन्हा एवं विणा जैन, अध्यक्ष निशा विद्यार्थी, वाईस प्रेसीडेंट संगीता गोयल, सेक्रेट्री प्रिती कश्यप, ट्रेजरर सितू गांधी, आई.एस.ओ.अपर्णा भारती, एडिटर नीलांजना, पि.पि.पूनम सिन्हा, कंचन रॉय, निलू अड़ोड़ा, संध्या अग्रवाल, नितू बिड़ला, किरण शिरोमणी, वहीदा अहमद, बबीता जी, श्वेता जी, शालीनी जी, दिपीका जी आदी मौजूद रही।

0 Response to "इनर व्हील कल्ब ऑफ पाटलीपुत्रा का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन "स्वयंसिद्धा" दिनांक 12 सितम्बर को हुआ"
एक टिप्पणी भेजें