अब हर घर तक शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष होगा - सौरभ कुमार
अब हर घर तक शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष होगा - सौरभ कुमार
बिहार की धरती पर एक दिवसीय डिजिटल पंचायत पाठशाला प्रशिक्षण शिविर आयोजन कर दीप प्रज्वलित किया गया ,इस संस्था के संस्थापक सौरभ कुमार ,निदेशक आलोक रंजन, बालकृष्ण, कुमार निशांत, आदित्य कुमार ,बिहार के हेड सुधांशु शेखर जयसवाल,मिडिया प्रभारी अमित जयसवाल,टेक्निकल ट्रेनिंग बाला सर दिनेश सिंह ,लखन देव,समीर अहमद,ये सभी सदस्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया और
इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से जिला संचालक एवं बिहार के विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों पाठशाला संचालक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, सौरभ कुमार ने कहा है कि हमारे डिजिटल पंचायत पाठशाला के माध्यम से पूरे बिहार में 50 से ज्यादा डिजिटल पंचायत पाठशाला खुल चुका है और आगे भी खोलने की तैयारी चल रही है और हर घर तक शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा ,और आगे उन्होंने कहा कि मेरा अगला कार्यक्रम जो होगा वो बहुत बड़ा विशाल होगा और मेरे पास करीब 8000 से ज्यादा पंचायत हैं और 38 जिला है चार जॉन है अगर मैं सारा ऐचीभ कर लेता हूं तो हमें लगता नहीं है कि 17 से 18 हजार मेरे पास डिजिटल पंचायत पाठशाला के सदस्य हो जाएंगे तो बिहार में ऐसा हॉल नहीं है जो हमें समावेश कर सके,और आगे उन्होंने कहा है पूरे बिहार के हर एक पंचायत में पंचायत डिजिटल पाठशाला के द्वारा शिक्षा दिया जाएगा ,और पंचायत डिजिटल पाठशाला के माध्यम से एजुकेशन के दुनिया में एक नई क्रांति लाएगी ,और आगे उन्होंने शिक्षा के बारे में संक्षेप में कहा है कि शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहारे गा
0 Response to "अब हर घर तक शिक्षा पहुंचाना मेरा लक्ष होगा - सौरभ कुमार"
एक टिप्पणी भेजें