व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी स्वतंत्रता-सेनानी व समर्पित समाजसेवी रघुवर दयाल राय की 42वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया
पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी स्वतंत्रता-सेनानी व समर्पित समाजसेवी रघुवर दयाल राय की 42वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गाँधी सरोवर पानी टंकी के सम्मुख स्थित नामपट्ट स्थल पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्व० राय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय कांग्रेसी नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के समय न केवल सदाक़त आश्रम के कार्यालीय दायित्यों के निर्वाहन बल्कि 1942 के आन्दोलन में भी उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही।
उन्होंने आगे कि उनका जीवन युगों तक हमें साहस, त्याग एवं संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए वरीय समाजसेवी एवं स्व० राय के दामाद विजय कु० यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रघुवर बाबू को गाँधी जी एवं डॉ० राजेन्द्र प्रसाद दोनों ही मूर्द्धन्य राष्ट्र नायकों का आशीर्वाद प्राप्त था जो किसी के लिए एक बड़ी बात है।इस अवसर पर रघुवर बाबू के व्यक्तित्व-कृतित्व तथा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से संबंधित क्विज़ का आयोजन किया गया।इसमें सफल प्रतिभागी रहे आदित्य कुमार, विशाखा देवी, तुषार आर्य एवं हर्षवर्द्धन सिंह ,अभिषेक सिंह आदि को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स०जगजीत सिंह,कॉ०मिथिलेश सिंह,सतीश चन्द्र रॉय,डॉ०विनोद अवस्थी, अभय जायसवाल, प्रभात कुमार चतुर्वेदी, शैलेन्द्र कुमार 'मुन्ना' ,सुरेन्द्र गोप,रघुनाथ प्रसाद,संजय रॉय,राजीव कुमार ,शत्रुघ्न कु०यादव,लालदेव प्रसाद, रविकान्त,आशीष कुमार,हर्षा मिश्रा,अर्चना कुमारी,संध्या देवी, शकुंतला देवी, पार्वती देवी,रंजू देवी, रश्मि कीर्ति,भगवती प्रसाद मोदी,अजय यादव, सुधीर कुमार,देवेंद्र कु०यादव,राजीव नगरिया,उत्तम पाठक, प्रशांत बनर्जी,कुंदन किशोर राय,धर्मेन्द्र पटेल,विशाल सिंह,सच्चिदानदनसिन्हा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने तथा संचालन महासचिव विजय कुमार सिंह ने किया।अनिल कुमार यादव ने सभा के समापन पूर्व मंचस्थ अतिथियों तथा आमंत्रित श्रोताओं का आभार धन्यवाद-ज्ञापन कर किया।


0 Response to "व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी स्वतंत्रता-सेनानी व समर्पित समाजसेवी रघुवर दयाल राय की 42वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें