-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी कॉमरेड एवं समर्पित समाजसेवी कृष्णा प्रसाद यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया

दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी कॉमरेड एवं समर्पित समाजसेवी कृष्णा प्रसाद यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया


  पटना सिटी।दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी कॉमरेड एवं समर्पित समाजसेवी कृष्णा प्रसाद यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया। स्मृति-सभा का आयोजन स्थानीय गाँधी सरोवर मोड़ स्थित त्रिमूर्ति चौक पर किया गया ।   नगर के विभिन्न भागों से आए समाजसेवियों -संस्कृतिकर्मियों एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने सभा के आरंभ में कॉमरेड कृष्णा प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया ।    इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पटना विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो०शरदेन्दु कुमार ने कहा कि पटना सिटी में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना में सरदार सरवन सिंह, कॉ० राय अमरनाथ ,कॉ०ब्रह्मदेव नारायण,कॉ०अब्दुल गफूर ,कॉ० रामचंद्र मालाकार आदि के साथ ही कॉ०कृष्णा प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल थे। 


सभा को संबोधित करते हुए वरीय कांग्रेसी नेता परवेज अहमद ने कहा कि वैसे तो कॉ० कृष्णा प्रसाद ने लम्बा सामाजिक- राजनीतिक जीवन जिया और उनकी झोली संघर्ष और उपलब्धियों से भरे हैं। फिर भी,न तो उन्होंने अपनी उपलब्धियों का कभी दंभ भरा और न ही कभी श्रेय लेने की होड़ में शामिल हुए।सभा को संबोधित करते हुए युवा नेत्री सुमन सौरभ ने कहा कि कॉ० कृष्णा प्रसाद यादव सरीखे इंसान आज दुर्लभ हो गए हैं।उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज और तंत्र में ऐसे लोग होते हैं उसकी सफलता और प्रगति सुनिश्चित है।  कार्यक्रम में कॉ०कृष्णा के व्यक्तित्व- कृतित्व पर हुए संवाद-सत्र के अतिरिक्त उनके जीवन एवं कार्यों पर आधारित संक्षिप्त ओपन क्विज़ का भी आयोजन किया जिसमें कॉ०कृष्णा प्रसाद के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों तथा भारत में साम्यवादी आन्दोलन से जुड़े सवालों का बख़ूबी जवाब देकर प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। विजेता प्रतिभागियों में प्रफुल्ल कुमार पाण्डेय, ,कॉ०विश्वजीत कुमार ,हर्षवर्द्धन सिंह,अवधेश कुमार आदि अग्रगण्य रहे। क्विज़ का संचालन वरीय शिक्षाविद्- समाजसेवी विजय कुमार सिंह ने किया। सभा में प्रमुख रूप से डॉ०भोला पासवान,ज्ञानवर्द्धन मिश्र,मुनव्वर हसन,अवधेश कुमार सिन्हा, कॉ०नसीम अंसारी,मिश्रीलाल यादव,कॉ०शम्भू नाथ मेहता,कॉ०मिथिलेश सिंह,कॉ०अनय मेहता, जयप्रकाश मालाकार, शैलेन्द्र यादव मुन्ना,सिकंदर आज़ाद,प्रभात कुमार चतुर्वेदी,रामजी प्रसाद,ग़ुलाम हसन जौमी,सुरेन्द्र गोप, कॉ०ललन यादव,कॉ०राजाबाबू, मो०इदरीश,कॉ०रामनारायण सिंह,लीलाधर गुड्डू, मुज़फ्फर आलम,कॉ०रविन्द्र प्रसाद,संजय पांडेय,श्रवण कुमार सिन्हा,अमिताभ श्रीवास्तव,अनिल कु०यादव,कॉ०शम्भू शरण प्रसाद,रामनाथ सुमन,मेहर कुमार आज़ाद, आलोक चोपड़ा,महेश चंद्रवंशी,सतीशचंद्र कुमार, महेंद्र यादव,विरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, शिवनाथ प्रसाद रजक, धर्मेन्द्र पटेल,सुनील सिंह राणा,विजय कु०शर्मा, राजकुमार यादव,सुनील डिडवानिया,राजीव कुमार आदि ने भाग लिया।सभा की अध्यक्षता बुज़ुर्ग नेता व पूर्व पार्षद कॉ०मोहन प्रसाद ने तथा कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन कॉ०देवरत्न प्रसाद ने किया ।सभा समापन पूर्व कॉ०कृष्णा प्रसाद के ज्येष्ठ सुपुत्र वरीय समाजसेवी रघुनाथ प्रसाद ने आगंतुकों का आभार धन्यवाद- ज्ञापन कर किया।                 

0 Response to "दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी कॉमरेड एवं समर्पित समाजसेवी कृष्णा प्रसाद यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article