-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

दिव्यांग बच्चो के लिए समावेशन , समानता और सशक्तीकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

दिव्यांग बच्चो के लिए समावेशन , समानता और सशक्तीकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ


*दिव्यांग बच्चो के लिए समावेशन , समानता और सशक्तीकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ* ।

पटना :- 26.07.2022 .आज बिहार विकलांग अधिकार मंच तथा वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी , समानता और सशक्तिकरण ( OUR - Voice ) कार्यशाला का शुभारंभ पटना के बुद्धा हेरिटेज होटल पाटलिपुत्रा के सभागार मे हुआ ।

कार्यशाला का उद्घाटन श्री जैकब देवभक्तुला हैदराबाद राष्ट्रीय सलाहकार विकलांगता विभाग वर्ल्ड विजन इंडिया , दिव्या शफीला सिंगवरापु एसोसिएट डायरेक्टर वर्ल्ड विजन इंडिया बिहार झारखंड , राकेश कुमार राज्य सचिव बिहार विकलांग अधिकार मंच , डॉ नवल किशोर शर्मा महासचिव बिहार नेत्रहीन परिषद तथा प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

कार्यशाला में एयर इंडिया बिहार पटना के शाहबाज आलम तथा श्रीमती निशा झा पूर्व अध्यक्ष बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग , राफे ईजाज हुसैन प्रोजेक्ट डायरेक्टर सेव द चिल्ड्रन बिहार , श्रीमती शरद कुमारी कार्यक्रम प्रबंधक एक्शन एड इंडिया एसोसिएशन पटना आदि प्रमुख संस्था के गणमान्य अधिकारीगण दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित कर संस्थान की ओर से सामूहिक कार्य पर जोर दिया ।

इस अवसर पर मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार ने बताया कि 2 दिनों के कार्यक्रम में बिहार झारखंड से लगभग (100) दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति हो है , जहां पर दिव्यांग बच्चे अपने अधिकार को जानेंगे , वही राज्य सरकार के अधिकारी के समक्ष दिव्यांग बच्चों के समावेशन समानता और सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपनी मांगों को रखेंगे ।

 बताते चलें कि बिहार में पूरे जनसंख्या का 5% दिव्यांग बच्चों की संख्या है , जब - तक बिहार के अंदर दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण या गणना नहीं कराई तो दिव्यांग बच्चों के लिए :- शिक्षा में , समाज कल्याण में बजट बनाना मुश्किल हो सकता है !

समाज कल्याण विभाग दिव्यांग बच्चों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रही है , आंगनबाड़ी केंद्रों में दिव्यांग बच्चों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है , दिव्यांगता की रोकथाम पर उचित जागरूकता नहीं होने के कारण बिहार में तेजी से दिव्यांग बच्चों की संख्या बढ़ रही है , जिस पर सरकार समाज और परिवार को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ! 

इस अवसर पर अमन कुमार वर्ल्ड विजन सहरसा , नितेश कुमार दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन खगड़िया , राधा कुमारी , अंशु कुमारी शर्मा पटना बिहार विकलांग अधिकार मंच के सदस्यगण उपस्थित थे ।

0 Response to "दिव्यांग बच्चो के लिए समावेशन , समानता और सशक्तीकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article