-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

शिवहर में ब्लूमेडिक्स के 69 वा फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ

शिवहर में ब्लूमेडिक्स के 69 वा फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ

 


शिवहर में ब्लूमेडिक्स के 69 वा फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ.

शिवहर: 60+ स्टोर्स और 15 लाख ग्राहक़ के साथ बिहार के सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लू मेडिक्स के 69 वें फार्मेसी स्टोर का शिवहर में शुभारंभ हुआ । शिवहर के नए स्टोर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लवली आनंद ( पूर्व सांसद) जी की मौजदगी रही| 

ब्लू मेडिक्स के 69 वें फार्मेसी स्टोर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्धघाटन के दौरान प्रेस वार्ता में मीडिया बंधुओं से बात करते हुए, श्रीमती आनंद ने कहा कि शिवहर में ऐसे दवा स्टोर की आवश्यकता थी। कई बार लोगों को महत्वपूर्ण दवाइयों के लिए दूर जाना पड़ता था। अब उनकी परेशानियां दूर होंगी और यहां दवाएं किफ़ायती दर पर भी मिलेगा।


इस मौके पे फ्रेंचाइजी श्री रवि कुमार ने बताया कि वो अपने एरिया में एक ब्रांडेड दवा दुकान की चाहत थी। इस स्टोर में ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20% कि डिस्काउंट एवम फ्री होम डेलिवरी भी मिलेगी।

नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने कहा कि, ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलनी वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं। सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही ब्लू मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है। 

 

ब्लू मेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व निदेशक संजय चौधरी ने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। शिवहर का यह स्टोर बिहार में हमारा 68

9वां स्टोर हैं। ब्लूएमेडिक्स का लक्ष्य बिहार के आखरी गांव में गुणवत्ता और किफायती दवा मिले। साल 2022 के दिसंबर महीने तक 150 स्टोर खोलने का हैं। नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। 


इस मौके पर ब्लू मेडिक्स के प्रोजेक्ट हेड फ़ैयाज़ आलम ने बताया कि ब्लू मेडिक्स अब तक 15 लाख से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवा प्रदान कर चुका है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी पहुंचे। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस स्टोर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब अच्छी दवाएं 20 फीसदी की छूट पर आसानी से उपलब्ध होगी।


इस मौके पे ब्लू मेडिक्स से चन्दन ,प्रणय, रमेश एवम अन्य कर्मियों की भी उपस्तिथि थी।

0 Response to "शिवहर में ब्लूमेडिक्स के 69 वा फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article