-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

पटना के IMA हॉल में अंसारी महापंचायत के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

पटना के IMA हॉल में अंसारी महापंचायत के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

पटना के IMA हॉल में अंसारी महापंचायत के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि आबादी के हिसाब से यादव समाज (लगभग 14%) के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी अंसारी / पसमांदा समाज का है इसके बावजूद इस समाज को राजनीतिक पार्टियों द्वारा नजरंदाज करना काफी चिंतनीय हैं। पूरे बिहार में 243 विधानसभा में एक भी विधायक इस समाज से नहीं है और न ही एक भी एमएलसी इस समाज से है। 2019 लोकसभा चुनाव में इस समाज को एक भी टिकट एनडीए और यूपीए ने नही दिया। अभी राज्यसभा सदस्यों के चयन में भी अंसारी / पसमांदा समाज को दरकिनार किया गया। राजद ने 2 राज्यसभा और 3 एमएलसी उम्मीदवार बनाए लेकिन इस समाज को कहीं कोई जगह नहीं दिया, आनेवाला लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा, तेजस्वी यादव जी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी साकार नहीं होगा। A टू Z की बात करने वाले तेजस्वी यादव जी और सामाजिक न्याय की बात करने वाले लालू यादव जी ने इस समाज को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है कभी इस समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नही दिया। A टू Z का पहला अक्षर से अंसारी समाज आता है लेकिन तेजस्वी यादव जी के A टू Z में सिर्फ उनका परिवार आता है, लालू यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राबड़ी देवी जी नेता विपक्ष बिहार विधान परिषद, मीसा भारती - राज्यसभा सांसद, तेजस्वी यादव जी नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा, तेज प्रताप यादव जी, पूर्व मंत्री सह विधायक उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद अंसारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जातीय जनगणना कराने के निर्णय का हमारा संगठन स्वागत करता है साथ ही साथ उनसे आग्रह करता है की मुसलमानों में भी जो अलग अलग जातियां हैं उनकी भी जातिवार जनगणना हो । माननीय नीतीश कुमार जी अतिपिछड़ा समाज के नेता माने जाते हैं उनसे आग्रह है की एमएलसी के चयन में इस समाज को जगह देकर सम्मान देने का काम करें। इस मौके पर स्टार प्रचारक अब्दुल वहाब उर्फ बिग्गू अंसारी, एहसान अंसारी, जफर अली, इमरान अंसारी, नफीस अंसारी, परवेज अंसारी, कमरूल हसन अंसारी, हारून अंसारी, राशिद अंसारी, वकील वारिश, जाहिद अली अंसारी, डा० फिरोज अंसारी, कैशर अंसारी इत्यादि मौजूद थे।

 

0 Response to "पटना के IMA हॉल में अंसारी महापंचायत के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article