-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

वार्ड-62 स्थित दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास परिसर में नगर निगम के ' एक करोड़ पार्षद निधि योजना ' के तहत प्रस्तावित सामुदायिक भवन का शिलान्यास संपन्न हुआ

वार्ड-62 स्थित दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास परिसर में नगर निगम के ' एक करोड़ पार्षद निधि योजना ' के तहत प्रस्तावित सामुदायिक भवन का शिलान्यास संपन्न हुआ

4 जून,2022 वार्ड-62 स्थित दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास परिसर में नगर निगम के ' एक करोड़ पार्षद निधि योजना ' के तहत प्रस्तावित सामुदायिक भवन का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा में प्राक्कलन समिति के सभापति एवं पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ने शिलान्यास करते हुए कहा कि प्रस्तावित सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों द्वारा लम्बे समय से उठाई जा रही मांग पूरी होगी ।साथ ही ,उन्होंने कहा कि भविष्य में इसके विकास- विस्तार में उनकी व्यक्तिगत रूचि है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से निश्चय ही क्षेत्र के सामाजिक -सांस्कृतिक गतिविधियों को बल मिलेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई वार्ड -62 की पार्षद तारा देवी ने समय पर हुए शिलान्यास को अपनी उपलब्धि बतलाया तथा इस बात पर संतोष जाहिर किया कि उनके कार्यकाल में ही मोहल्लेवासियों का सामुदायिक भवन का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने अपना यह संकल्प दोहराया कि अगले तीन महीनों में इस निर्माण-कार्य को पूरा कर लिया जाएगा ।




    शिलान्यास समारोह का शुभारंभ शीला-पूजन से हुआ। पंचमंदिर के प्रमुख पुजारी पं० भूपाल मिश्र ने शास्त्रीय पद्धति से पूजा संपन्न कराई। इसके उपरांत मोहल्ले की बहुत सारी श्रद्धालु महिलाओं ने भगवत्-भजन गाकर समा बांध दी। कार्यक्रम में जहां एक ओर मुख्य अतिथि नंदकिशोर यादव ने मंदिर एवं व्यायामशाला के विकास में विशिष्ट योगदान देने वाले दर्जन-भर बुजुर्ग समाजसेवियों को दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया वहीं विशिष्ट अतिथि सीता साहू ने सात बुजुर्ग एवं युवा महिलाओं का दुशाला ओढ़ाकर सम्मान किया।सम्मानित किए जाने वालों में प्रमुख रूप से गीता पाण्डेय ,शोभा देवी ,धवली देवी, पनपतिया देवी, सावित्री सिंह, मुन्नी देवी तथा विश्वनाथ सिंह , रामजी सिंह राणा,रघुवीर राय, रामजी प्रसाद सीआरपीएफ , शिवनाथ रजक , पं० भूपाल मिश्र, प्रह्लाद प्रसाद ,सीताराम यादव, सतीश चंद्र राय,रघुनाथ प्रसाद आदि प्रमुख रहे।

       इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद- प्रतिनिधि उमेश मेहता, न्यास के मुख्य संरक्षक शशि शेखर रस्तोगी, बाबा गुरविंदर सिंह,स०राजा सिंह,संरक्षक सुरेश अरोड़ा,न्यासी मिश्रीलाल यादव ,ज्ञानवर्द्धन मिश्र,संजीव यादव,सुमन सौरभ, मोहन चतुर्वेदी,शिव मेहता, प्रफुल्ल पाण्डेय, शैलेन्द्र कु०यादव, भगवती प्रसाद मोदी, डॉ०तुषार आर्य,विजय कु०यादव,डॉ०सुनील बिजपुरिया, रामप्रवेश यादव,रौशन मेहता,महेन्द्र प्र०यादव,अनिल कुमार यादव ,शंकर कुमार , लक्ष्मण प्र० यादव, सुरेन्द्र गोप,इंदु अग्रवाल ,बबलू कु०यादव,दयानंद सिंह, मिश्री राय, हर्षा मिश्र,कल्लू सिंह,आशीष मिश्र,राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे। 

   शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा का संचालन न्यास महासचिव विजय कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन संगठन सचिव कॉ० ललन कुमार ने किया।

0 Response to "वार्ड-62 स्थित दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास परिसर में नगर निगम के ' एक करोड़ पार्षद निधि योजना ' के तहत प्रस्तावित सामुदायिक भवन का शिलान्यास संपन्न हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article