
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय सभागार में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक श्री रणजिय साहू की अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह जी का जयन्ती मनाई गई
आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय सभागार में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक श्री रणजिय साहू की अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह जी का जयन्ती मनाई गई। समारोह का उद्घाटन माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया।समारोह को संधोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि दानवीर भामाशाह देश के सम्मान के खातिर अपनी सारी धन सम्पदा लुटादी। वैश्य समाज हमेशा से समाज को देने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि इस समाज के लोगो को मुख्य धारा में जोड़कर इनके अधिकारों की रक्षा की जाय। राजद वैश्यों को उनका मान-सम्मान देगा।
राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रणविजय साहू लगातार कड़ी मेहनत कर राजद परिवार में वैश्यों को जोड़कर अहम भूमिका निभा रहे हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री साहू ने कहा कि बिहार का वैश्य समाज राजद के साथ चलने को तैयार हो गया है। बोचहां उपचुनाव मे ंवैश्य समाज खुले मन से राजद का साथ देकर जीत सुनिश्चित कराया।
प्रकोष्ठ के प्रवक्ता श्री सुरेश कुमार साहू ने समारोह को संबोधित करते
हुए कहा कि
‘‘वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला।
उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भाला।।’’
उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी आबादी 28 प्रतिशत के आसपास है। भाजपाएवं अन्य दल के लोग लगातार ठगने का काम किया है लेकिन अब उन लोगो केझांसा में नहीं आना है। हम सभी वैश्यों से अपील करते हैं कि राजद परिवारमें आपका स्वागत है। आपको मान-और सम्मान राजद देगा।इस समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीयमहासचिव श्री श्याम रजक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी,प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक श्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्रीशिवचन्द्र राम, विधायक श्री संजय गुप्ता, समीर कुमार महासेठ, प्रदेशप्रवक्ता ऋतु जायसवाल, सारिका पासवान, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ0उर्मिला ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
0 Response to "राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय सभागार में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक श्री रणजिय साहू की अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह जी का जयन्ती मनाई गई"
एक टिप्पणी भेजें