
राजद पटना साहेब विधानसभा क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया लालू यादव का 75 वा जन्मदिवस
शनिवार, 11 जून 2022
Comment
प्रकाशनार्थ। पटना सिटी 11 जून 2022 राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद का 75 वां जन्मोउत्सव आज पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के मानस पथ स्थित राजद कार्यालय में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोउल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय की बच्चीयों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर राजद नेताओं ने लालू प्रसाद को गरीबों का सबसे बड़ा मसीहा बताते हुए उन्हें भारतीय लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्षता का संग्रक्षक कहा। बिहार प्रदेश राजद के पूर्व महासचिव बलराम चौधरी ,मो.जावेद और अजित सिंह कुशवाहा ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम में पटना महानगर राजद के उपाध्यक्ष शाहीन अनवर,मो.शाह फैसल उर्फ पिंकू,एजाजुद्दीन शानू,भूषण माली,मो.चंद,सुबोध कुमार,मानसी राज,अंकिता कुमारी,उर्वशी,कविता,शालिनी ने अन्य के साथ लालू जी के आदर्शों पर चलने और उनके सपनों को अपने जीवन में उतारने की शपथ ली । बलराम चौधरी,पूर्व महासचिव,बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल।
0 Response to "राजद पटना साहेब विधानसभा क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया लालू यादव का 75 वा जन्मदिवस "
एक टिप्पणी भेजें