-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन* एवं युवा रालोजपा के तत्वावधान में गरीबों के बीच किया गया भोजन वितरण

इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन* एवं युवा रालोजपा के तत्वावधान में गरीबों के बीच किया गया भोजन वितरण


*इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन* एवं युवा रालोजपा के तत्वावधान में प्रत्येक ­ रविवार को पटना के गाँधी मैदान के पास गेट नम्बर 12 के पास गरीब, असहाय और जो सबसे निचले तबके के लोंगो को हमारी टीम के द्वारा पटना के कुछ जगहों पर मुफ्त भोजन खिलाने का कार्य किया गया है | हमारी टीम की यही प्राथमिकता है एक टाइम का भोजन भर पेट खिला सके |आपको भी पता होगा कि भारतीय संस्कृति में अन्नदान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। कई कथाओं और महान हस्तियों द्वारा कहा भी गया है कि, भूखे को खिलाना सबसे पूण्य का काम होता है।  मुफ्त भोजन वितरण का कार्य कोरोना महामारी के सुरुआत में सुरु की गयी थी जिसे निरंतर जारी रखने का एक प्रयास है |टीम के सदस्य युवा रालोजपा बिहार के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव, डॉक्टर राकेश श्री पंकज कुमार ,श्री अभिषेक कुमार ,युवा रालोजपा श्री विकी सिंह, अंकित दुबे , रंजित कुशवाहा और अन्य 

उपेंद्र यादव* जी ने टीम का हौसला बढ़ाया और पूरे टीम को शुभकामनायें दी, इस कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है युवाओं का यह समूह पूरे बिहार तथा भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

0 Response to "इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन* एवं युवा रालोजपा के तत्वावधान में गरीबों के बीच किया गया भोजन वितरण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article