-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

सहजानन्द की प्रासंगिकता कल भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी तारकिशोर प्रसाद

सहजानन्द की प्रासंगिकता कल भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी तारकिशोर प्रसाद

सहजानन्द की प्रासंगिकता कल भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी तारकिशोर प्रसाद। सहजानन्द सरस्वती को भारत रत्न देने के लिए रविन्द्र रंजन द्वारा चलाया जायेगा अभियान।

स्वामी सहजानन्द किसान वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता श्री रविंद्र रंजन की अध्यक्षता में महान किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती का ७२वाँ पुण्यदिवस पटना के IMA हॉल में मनाया गया। समारोह का उदघाटन करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि केंद्र में 2014 से ही किसानों की हितैषी सरकार है जिसका परिणाम है कि किसान अब खुशहाली की ओर बढ़ चलें हैं और गाँव में भी खुशहाली आयी है। वर्तमान सरकार अब तक की किसानों के प्रति सबसे संवेदनशील और जवाबदेह सरकारों में से एक है. भाजपा सहजानन्द के विचारों का सम्मान के साथ उसमें विश्वास भी करती है।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि सहजानन्द राष्ट्रवादी विचारधारा के नेता थे और भाजपा उनके विचारों को सम्मान भाजपा करती है और उस पर सतत चलने का प्रयास करती है। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सहजानन्द को सर्वसमाज का नायक बताते हुये कहा कि उन्हें किसी जाति या वर्ग विशेष में नहीं समेटा जा सकता है, वे अपने युग धर्म के अवतार थे जिस कारण उस समय के बड़े क्रांतिकारी नेता उनके समक्ष नतमस्तक रहते थे। मुख्य वक्ता की हैसियत से बोलते हुए कृषि मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सहजानन्द के विचारों पर चल कर ही बिहार का विकास हो सकता है वे सामाजिक न्याय के प्रथम उदघोषक एवं संगठिक किसान आंदोलन के जनक और संचालक थे।

मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्मश्री डॉ. सी. पी. ठाकुर ने स्वामी जी को अपना प्रेरणा श्रोत बताया उन्होंने कहा कि वे ऐसे धुनी व्यक्ति थे जो ठान लिए उसे पूर्ण कर के ही दम लेते थे। सांसद श्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है की उनका बिहाटा स्थित सीता राम आश्रम मेरे संसदिय क्षेत्र में है। विधान पार्षद डॉ. संजय पासवान ने उन्हें दलितों का सन्अध्यक्ष डॉ सजहानन्द प्र० सिंह ने कहा कि एक भगवा धारी स्वामी सहजानंद का किसानों से सम्बंध था जैसा एक पिता और पुत्र का होता है। संस्कार भारती उत्तर बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने उन्हें आधुनिक भारत का युग पुरुष बताया।

समारोह में स्वागत भाषण स्वामी सहजानन्द किसान वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक श्री जीवन कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष रंजन उर्फ बबलू पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ दिलीप कुमार द्वारा सम्पादित स्वामी सहजानन्द के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित स्मारिका के ७वें अंक का लोकार्पण किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों को स्वामी सहजानन्द सम्मान से नवाजा गया।यासी बताया। IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सजहानन्द प्र० सिंह ने कहा कि एक भगवा धारी स्वामी सहजानंद का किसानों से सम्बंध था जैसा एक पिता और पुत्र का होता है। संस्कार भारती उत्तर बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने उन्हें आधुनिक भारत का युग पुरुष बताया।

समारोह में स्वागत भाषण स्वामी सहजानन्द किसान वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक श्री जीवन कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष रंजन उर्फ बबलू पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ दिलीप कुमार द्वारा सम्पादित स्वामी सहजानन्द के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित स्मारिका के ७वें अंक का लोकार्पण किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों को स्वामी सहजानन्द सम्मान से नवाजा गया।
 

0 Response to "सहजानन्द की प्रासंगिकता कल भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी तारकिशोर प्रसाद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article