
राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में वर्ग 8 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह वर्ग 8 के शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा किया गया
राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में वर्ग 8 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह वर्ग 8 के शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा किया गया।
शैक्षिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तरन्नुम इकबाल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सबा नाज़ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सनद अली वर्ग में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाली प्रथम शाजिया परवीन द्वितीय सनद अली एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली चमन खातून को शील्ड एवं मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया।
फिल्म अभिनेता श्री संथालिया ने श्री मोअज़्ज़म सर द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तो दूसरी ओर वार्ड पार्षद-53 किरण मेहता ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया एवं मोअज़्ज़ सर से प्रेरणा लेने की सीख दी। शिक्षक नेता कामरेड भोला पासवान ने श्री मोअज़्ज़म द्वारा निजीगत खर्चे पर प्रतिवर्ष इस तरह के किए जा रहे कार्यक्रम से अन्य विद्यालय को सीख लेने को कहा इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन कर बच्चों का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती साबरी खातून ने मोअज़्ज़म सर को शिक्षकों का प्रेरणास्रोत बताया। वरिष्ठ समाजसेवी एवं मसाएल अखबार के पत्रकार गुलाम सरवर आजाद ने कह काश! हर विद्यालय में एक अदद मोअज़्ज़म सर होते।
उपस्थित लोगों में विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, तालिमी मरकज से शबाना प्रवीण के साथ-साथ बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रशिक्षु सुश्री एरम फातमा, सीमा खातून, शबाना परवीन, शाहीन परवीन, नाजिया सुम्बुल, सुश्री आरफा असलम, अशबा कमाल आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में वर्ग 8 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह वर्ग 8 के शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा किया गया"
एक टिप्पणी भेजें