-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी साहित्यकार-पत्रकार नारायण भक्त की 9वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया

दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी साहित्यकार-पत्रकार नारायण भक्त की 9वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया


पटना सिटी। दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी साहित्यकार-पत्रकार नारायण भक्त की 9वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांधी सरोवर पानी टंकी के सम्मुख नामपट्ट स्थल पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय भक्त के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। पंच मंदिर के मुख्य पुजारी पं०भूपाल मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 




      इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ख्यात साहित्यकार -शिक्षाशास्त्री डॉ० राणा प्रताप ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भक्त जी न केवल सादगी,सरलता और अक्रोध की मूर्ति थे बल्कि अपनी साहित्यिक क्षमताओं के कारण भी अविस्मरणीय हैं।उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे संगीतकार' ,'चलो करें भारत की सैर' और 'भारत के पवित्र तीर्थ स्थल' सरीखे पुस्तकों का लेखन कर भक्त जी साहित्य- जगत् के सशक्त हस्ताक्षर बने। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों के सानिध्य में मैंने उन्हें एक साधक -सी ज़िन्दगी जीते देखा है। सुप्रसिद्ध लघु कथाकार रामयतन यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भक्त जी का जीवन एक भगत की तरह था जिसमें शूचिता भी थी और निर्लिप्तता भी।उनकी बाल कहानियों की रोचकता ने हजारों बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि पैदा की है ।इतना ही नहीं,उन्होंने अपने लेखों से नगर के सैकड़ों लोगों के व्यक्तित्व-कृतित्व को प्रकाश में लाया तथा उन्हें जन-जन की प्रेरणा बनाया। उनकी सादगी और विनम्रता उनके व्यक्तित्व का मणिकांचन योग था। वरीय समाजसेवी-पत्रकार डॉ० सुरेंद्र प्रभाकर ने सभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि भक्त जी युग की महत्वपूर्ण साहित्यिक धरोहर हैं।उन्होंने नगर के सैकड़ों उदीयमान लेखक-कलाकारों को पटना आकाशवाणी से जोड़ा तथा नई प्रतिभा को सर्वदा प्रोत्साहित किया।इसके साथ ही , स्वर्गीय उनकी अभिनय-प्रतिभा का भी दर्शन तब हुआ जब उन्होंने सुप्रसिद्ध निदेशक रिचर्ड एटनबरो की अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'गांधी' में एक भारतीय पत्रकार की बखूबी भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि भक्त जी सरीखे इंसान का श्रद्धापूर्वक स्मरण निश्चय ही गंगा के पुण्य-स्नान के समान है जो तन और मन दोनों को निर्मल करता है।

     इस अवसर पर सैकड़ों गरीब महिलाओं को हाइजीन किट (स्वच्छता किट)का वितरण किया गया तथा उन्हें स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। 

       कार्यक्रम में डॉ०इक़बालअहमद, ज्ञान वर्द्धन मिश्र,सरदार अवतार सिंह,नवीन रस्तोगी,डॉ०सुनील बिजपुरिया,डॉ राजीव गंगौल, आलोक चोपड़ा,कॉ०मिथिलेश सिंह, प्रभात कु०धवन,रघुनाथ प्रसाद ,संजय रॉय,अभिजीत यादव,डॉ तुषार आर्य,दीपरत्न, मनीष यादव ,गोविंद कुमार ,दीप कमल ,मनीष जेतली, राजीव कुमार ,मनीष जेतली ,दीपक सिन्हा , इंदु अग्रवाल,हर्षा मिश्रा ,दीपशिखा,सोनाली कुमारी शैलेन्द्र यादव मुन्ना,नेहा राय,माही चौधरी, प्रभात कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने तथा संचालन महासचिव विजय कुमार सिंह ने किया। दीपकमल ने सभा के समापन पूर्व मंचस्थ अतिथियों तथा आमंत्रित श्रोताओं का आभार धन्यवाद-ज्ञापन कर किया।    

0 Response to "दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के यशस्वी साहित्यकार-पत्रकार नारायण भक्त की 9वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article