होली महोत्सव में खूब झुम्मी लायंस क्लब की महिलाएं, अबीर गुलाल से शाम हुआ रंगीन
लायंस क्लब पटना के द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अबीर गुलाल के साथ महिलाओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई. समारोह का उद्घाटन जिलापाल लायंस नम्रता सिंह ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए एक वेस्ट ड्रेसेज, बेस्ट कपल, बेस्ट डांस पॉर्फ़र्मर जैसे प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. जिसमें लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब मनोरंजन किया. वही लायंस क्लब की महिलाओं ने अपने गानों से लोगों के बीच शमा बांध दिया. लायंस क्लब की सदस्य बबिता सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार हम खुलकर एक दूसरे से मिल पा रहे हैं. ये हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी है. होली ही ऐसा पर्व है. जिसमें कोई भेदभाव नहीं होता. बस अपनत्व होता है. आज हम सब भी उसी भाईचारे प्रेम और सौहार्द के रंग में सराबोर होकर होली मिलन कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान पूर्व और निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गर्वनरर्स को भी सम्मानित किया गया. इस समारोह को लायंस क्लब पटना फेमिना ने होस्ट किया. जबकि समापन के समय डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रीता कुमार ने स्वागत भाषण दिया.
0 Response to "होली महोत्सव में खूब झुम्मी लायंस क्लब की महिलाएं, अबीर गुलाल से शाम हुआ रंगीन"
एक टिप्पणी भेजें