दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर में प्रिंटिंग व्यवसाय के आद्य पुरुष व नगर के कभी अग्रणी प्रिंटिंग प्रेस रहे बरेरिया आर्ट प्रेस के संस्थापक तथा उत्कट शिक्षाप्रेमी स्व० परमानंद बरेरिया की 43वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया
दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर में प्रिंटिंग व्यवसाय के आद्य पुरुष व नगर के कभी अग्रणी प्रिंटिंग प्रेस रहे बरेरिया आर्ट प्रेस के संस्थापक तथा उत्कट शिक्षाप्रेमी स्व० परमानंद बरेरिया की 43वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों नन्हे स्कूली बच्चों को स्लेट,चॉक, कॉपी, पेंसिल, बॉल पॉइंट पेन,पुस्तकें आदि प्रदान किया गया। स्मृति-सभा का आयोजन स्थानीय गाँधी सरोवर पानी टंकी स्थित नामपट्ट स्थल पर सम्पन्न हुआ।
सभा का शुभारंभ पं०भूपाल मिश्र द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्व०परमा बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ । इस अवसर पर पटना की मेयर सीता साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व०परमानन्द बरेरिया ने अपने व्यक्तित्व-कृतित्व से समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।उन्होंने आगे कहा की तमाम विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने जिस संकल्प के साथ अपने बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित कि वह किसी तपस्या से कम नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय में हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो०शरदेन्दु कुमार ने कहा कि स्व०परमा बाबू नगर में प्रिंटिंग व्यवसाय के आदि पुरुषों में थे।उन्होंने जिस संवेदना और भावुकता के साथ व्यवसाय के साथ-साथ स्थानीय साहित्यकारों- पत्रकारों को पुस्तक एवं पत्र-पत्रिका आदि के प्रकाशन में सहायता की वह अत्यंत प्रेरक है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अन्य विशिष्ट अतिथि डॉ० टी०पी० गोलवारा ने कहा कि यह परमा बाबू के प्रयासों का ही सुफल है कि आज उनके पोते - पोतिया अपने-अपने क्षेत्रों में कौशल एवं प्रवीणता का डंका बजा रहे हैं । इन्हीं में उन्होंने उनके पोते तथा महज़ 4 मिलि मीटर और मात्र 10 ग्राम वज़न के दुनिया के सबसे छोटे माइक्रोस्कोप- 'म्युस्कोप' का आविष्कार करनेवाले आईआईटी हैदराबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० शिशिर कुमार की चर्चा की जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से न केवल विज्ञान जगत् बल्कि अपने परिवार एवं पटना शहर का भी नाम रौशन किया है। सभा में स्व०परमानन्द बरेरिया के व्यक्तित्व- कृतित्व पर संक्षिप्त संवाद-सत्र के अतिरिक्त एक क्विज़ का भी आयोजन किया जिसमें उनके जीवन एवं उनके कार्यों तथा शिक्षा-क्षेत्र से जुड़े सवालों का बख़ूबी जवाब देकर विजेताओं ने पुरस्कार प्राप्त किए। विजेता प्रतिभागियों में कॉ०मिथिलेश सिंह, डॉ राजीव गंगौल,राजेश शुक्ला टिल्लू, रौशन मेहता,सोनू कुमार आदि अग्रगण्य रहे।क्विज़ एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद्-समाजसेवी विजय कुमार सिंह ने किया।
सभा की अध्यक्षता वार्ड:62 की पार्षद तारा देवी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुशील बरेरिया ने किया।
सभा में प्रमुख से वरीय समाजसेविका सुमन सौरभ,रामकिशोर बरेरिया, सावित्री बरेरिया,ममता बरेरिया ,संजीव कुमार यादव, सुशील बरेरिया,डॉ०राजीव गंगौल,स०त्रिलोक सिंह निषाद,प्रफुल्ल पांडेय,प्रशांत बरेरिया, रुचि बरेरिया,रघुनाथ प्रसाद ,सुनीता बरेरिया, सेजल बरेरिया,सुरेन्द्र गोप, कॉ० ललन प्रसाद ,राजू नगरिया ,अनिल कु० यादवरागिनी बरेरिया, रूचि बरेरिया ,गोपीकृष्ण बरेरिया,देवेंद्र कुमार यादव, वर्खा नगरिया,हर्षा मिश्र,मिथिलेश सिंह, राहुल कुमार,आशीष मिश्रा,हर्षा नगरीया,मेघा बरेरिया, रश्मि बरेरिया, कौशल नौगरैया अमल, संजय कुमार चौदहा,राजीव कुमार, राहुल कुमार, डॉ०तुषार आर्य, मनीष जेतली, याशिका बरेरिया आदि ने भाग लिया।
-विजय कुमार सिंह,महासचिव , दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास,पटना सिटी
0 Response to "दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर में प्रिंटिंग व्यवसाय के आद्य पुरुष व नगर के कभी अग्रणी प्रिंटिंग प्रेस रहे बरेरिया आर्ट प्रेस के संस्थापक तथा उत्कट शिक्षाप्रेमी स्व० परमानंद बरेरिया की 43वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें